25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजेश ठाकुर ने किया नामांकन

बोकारो: चेंबर चुनाव अब अपने पूरे सबाब पर है. सीधी-साधी प्रक्रिया और बहुत ज्यादा राजनीति से परे हर बार इसका चुनाव होता आया है. यही कारण है कि तीन बार संजय वैद अध्यक्ष पद के लिए चुन लिये गये हैं. पर इस बार चेंबर में राजनीति चरम पर है. विधानसभा में अपनी किस्मत आजमा चुके […]

बोकारो: चेंबर चुनाव अब अपने पूरे सबाब पर है. सीधी-साधी प्रक्रिया और बहुत ज्यादा राजनीति से परे हर बार इसका चुनाव होता आया है. यही कारण है कि तीन बार संजय वैद अध्यक्ष पद के लिए चुन लिये गये हैं. पर इस बार चेंबर में राजनीति चरम पर है.

विधानसभा में अपनी किस्मत आजमा चुके राजेश ठाकुर पूरी तैयारी के साथ चेंबर के अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल हैं. पूरी तैयारी के साथ दल-बल के साथ शुक्रवार को राजेश ठाकुर चेंबर कार्यालय पहुंच कर अपना नामांकन किया. राजेश ठाकुर के प्रस्तावक राजेंद्र चौधरी बने हैं.

कई दिनों तक अपनी रणनीति बनाने के बाद श्री ठाकुर ने आखिरी दिन अपना नोमिनेशन किया. श्री ठाकुर के परचा भरने से मारवाड़ी मतदाता में टूट के आसार हैं. श्री ठाकुर अपनी पूरी ताकत पुराने और संजय वैद के भरोसेमंद मतदाताओं को रिझाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. वहीं निवर्तमान संजय वैद इस रस्साकसी में मिस्टर कूल की भूमिका निभा रहे हैं. अपने तीन बार के कार्यकाल की उपलब्धियों पर उन्हें पूरा भरोसा है.

राजेश ठाकुर के नोमिनेशन करते वक्त गोपाल मुरारका, टिंकु तापड़िया, मुकेश भगड़िया, गोपाल टमकुरिया, अमर राय, दिलीप रामानी राजेश कोठारी, तेजु चौधरी, ललित भालोटिया, विनोद सिंह, अजित सिंह, मनोज उपाध्याय, दीपक गुप्ता, भवनीत सिंह, सुरेश प्रसाद केडिया, रंजीत कुमार, संजय सोनी, केके मधु आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें