बेरमो: बेरमो कोयलांचल में तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया है. कई स्थानों पर पेड़ गिरने व बिजली तार टूटने से बिजली गुल हो गयी. इस कारण घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही.
बारिश से सीसीएल को भारी नुकसान हुआ है. कई खदानों में मशीनें पानी में डूब गयी. हालांकि बारिश शुक्रवार दिन 11 बजे के बाद थम गयी है. आज दिन भर मौसम सुहाना रहा. लोगों को राहत मिली.
इधर बारिश के कारण कई तालाब, पोखर, गोदनाला व कुआं में जलस्तर बढ़ गया है. सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की अमलो परियोजना आउटसोर्सिग पैच में उत्पादन में लगी एक पोकलेन मशीन नंबर वोल्वो-290 पानी में डूब गयी. प्रबंधन द्वारा मानसून की तैयारी नहीं करने से खदानों में पानी भर गया. प्रबंधन ने आज से पानी भरे खदान में डीवाटरिंग का काम शुरू कर दिया है.