27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल कॉलोनी में ब्लास्टिंग के कारण छत गिरी

गांधीनगर: सीसीएल खासमहल परियोजना में कार्यरत एक्सवेशन अभियंता बबन प्रसाद के सेंट्रल स्कूल कॉलोनी स्थित आवास संख्या बी-28 की छत गुरुवार देर शाम अचानक गिर गयी. इस दौरान मलबे में दबने से स्कूटर सहित कई सामान क्षतिग्रस्त हो गये. जिस वक्त छत गिरी उनकी मां पास के कमरे में सोयी थी. कॉलोनी वासियों का कहना […]

गांधीनगर: सीसीएल खासमहल परियोजना में कार्यरत एक्सवेशन अभियंता बबन प्रसाद के सेंट्रल स्कूल कॉलोनी स्थित आवास संख्या बी-28 की छत गुरुवार देर शाम अचानक गिर गयी. इस दौरान मलबे में दबने से स्कूटर सहित कई सामान क्षतिग्रस्त हो गये.

जिस वक्त छत गिरी उनकी मां पास के कमरे में सोयी थी. कॉलोनी वासियों का कहना है कि गुरुवार तीन बजे कॉलोनी से सटी माइंस में ब्लास्टिंग की गयी थी. इससे छत में दरार पड़ गयी. लगातार बारिश के कारण पानी का रिसाव हो रहा था. दबाव बढ़ने के कारण रात में छत गिर गयी. केएससीएस के शिक्षक सुशांत कुमार दास ने कहा कि वे लोग दहशत में जी रहे हैं.

प्रबंधन पहले लोगों को शिफ्ट कराये तब ब्लास्टिंग कराये. प्राचार्य डॉ एसके सिंह ने कहा कि विद्यालय से मात्र 100 मीटर की दूरी पर प्रबंधन ब्लास्टिंग करवा रहा है. ऐसे में कभी भी जान-माल का नुकसान हो सकता है. श्रमिक नेता भागीरथ शर्मा, दिलीप मरीक, जगदीश मुखर्जी, संतोष कुमार, संजु रवानी, मो एनुल, सुभाष राम, ललित राम ने कहा कि प्रबंधन पहले आवासों को शिफ्ट कराये, तब उत्पादन करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें