फुसरो: महिला मंडल करगली में शुक्रवार को आजसू बेरमो प्रखंड व फुसरो नगर कमेटी की संयुक्त बैठक भैरव महतो की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में प्रखंड व नगर क्षेत्र में बूथ कमेटी गठन करने का निर्णय लिया गया. प्बेरमो विस प्रभारी काशीनाथ सिंह ने कहा कार्यकर्ता चुनाव के लिए तैयार रहें.
नौ जून को महिला मंडल करगली में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. काशीनाथ सिंह ने किशोर कुमार महतो को बेरमो प्रखंड प्रभारी व महेंद्र चौधरी को फुसरो नप प्रभारी नियुक्त किया. पार्टी में शामिल होने वालों का स्वागत किया गया. मौके पर सलाउद्दीन अंसारी उर्फ छोटू खान, विनोद महतो, अनवर, संतोष रवानी, शिव शंकर मौजूद थे.