बोकारो : डीसी मृत्युंजय कुमार बरनवाल ने मंगलवार को जरीडीह प्रखंड के टांडमोहनपुर पंचायत में 14वें वित्त आयोग की राशि से एलइडी स्ट्रीट लाइट के क्रय के लिए अवैध निकासी के मामले में कार्रवाई की है. डीसी ने पूर्व मुखिया मीना कुमारी व निलंबित पंचायत सचिव अशोक कुमार चटर्जी से वसूलनीय राशि तीन लाख 83 हजार रुपये 26 फरवरी को ग्राम पंचायत के संधारित बैंक खाता में जमा करवाया.
वहीं पेटरवार प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मिर्जापुर के विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमल नाथ नायक द्वारा भी अभिश्रव से अधिक राशि की निकासी किये जाने पर वसूलनीय राशि 36 हजार की वसूली की गयी. बताते चलें कि उपरोक्त लोगों के खिलाफ मुख्यमंत्री जनसंवाद में शिकायत की गयी थी. इसपर डीसी ने त्वरित गति से संज्ञान लेते हुए तीनों लोगों से 26 फरवरी को राशि की वसूली करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया था.