रंग ला रहा बोकारो जिला प्रशासन का प्रयास
सुनील तिवारी
बोकारो : माइक्रो एटीएम भुगतान के मामले में बोकारो पूरे झारखंड में पहले पायदान पर है. बोकारो जिला प्रशासन की ओर से जिले के 21 गांवों में शुरू किये इस योजना का उत्साहवर्धक परिणाम आया है. योजना की शुरुआत बोकारो में मार्च 2014 में की गयी थी. अप्रैल 2014 तक इसके माध्यम से 93 लाख रुपया पेंशन का भुगतान किया जा चुका है. इसको देखते हुए डीसी बोकारो उमाशंकर सिंह ने भी इसे गंभीरता से लिया है. प्रशासन की योजना है कि 20 मई तक जिले के 100 गांवों में यह सुविधा बहाल की जायेगी.
बैंक और पोस्टऑफिस की सुविधा से वंचित गोमिया, नावाडीह सहित अन्य दूर-दराज के गांवों में माइक्रो एटीएम की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. ताकि उम्र दराज पेंशन लाभुकों को घर पर हीं पेंशन का भुगतान आसानी से किया जा सके. जिला प्रशासन व बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त प्रयास से शुरू की गयी इस योजना का लक्ष्य है कि घर तक बैंक पहुंचे और हाथ में नकदी मिल सके. ताकि लाचार वृद्ध लोगों को बैंक-पोस्टऑफिस में कतार में खड़ा न होना पड़े और न ही दलालों का शिकार होना पड़े.