बोकारो : सेफ्टी फर्स्ट… सुरक्षा के साथ उत्पादन करके ही हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं… बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ पवन कुमार सिंह के इस स्लोगन को शत-प्रतिशत चरितार्थ करने के लिए बीएसएल में 26 डिपार्टमेंटल सेफ्टी ऑफिसर (डीएसओ) मनोनीत किये गये हैं. इससे संबंधित सर्कुलर बीएसएल प्रबंधन ने निकाल दिया है. इसके अनुसार, प्लांट के हर विभाग में एक डीएसओ को मनोनीत किया गया है. मनोनीत 26 डीएसओ 31 जनवरी 2019 तक अपने-अपने विभाग में सुरक्षा पर विशेष रूप से फोकस करेंगे. साथ ही समय-समय पर सुरक्षा विभाग अभियंत्रण को सुरक्षा से संबंधित परामर्श भी लेंगे.
Advertisement
26 डिपार्टमेंटल सेफ्टी ऑफिसर मनोनीत
बोकारो : सेफ्टी फर्स्ट… सुरक्षा के साथ उत्पादन करके ही हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं… बोकारो स्टील प्लांट के सीइओ पवन कुमार सिंह के इस स्लोगन को शत-प्रतिशत चरितार्थ करने के लिए बीएसएल में 26 डिपार्टमेंटल सेफ्टी ऑफिसर (डीएसओ) मनोनीत किये गये हैं. इससे संबंधित सर्कुलर बीएसएल प्रबंधन ने निकाल दिया है. […]
बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों में मनोनीत डीएसओ अपने-अपने विभाग में अधिकारी व कर्मियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे. सुरक्षा नियमों का पालन करना सुनिश्चित करायेंगे. कर्मियों को समय-समय सुरक्षा का पाठ पढ़ायेंगे. इनमें एजीएम व डीजीएम स्तर के अधिकारी शामिल है. मनोनीत अधिकारी अपने काम के साथ-साथ सुरक्षा जागरूकता का काम भी करेंगे. बीएसएल सीइओ पवन कुमार सिंह के ‘शून्य दुर्घटना जोन बीएसएल’ संकल्प को पूरा करने में डीएसओ महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. सर्कुलर के अनुसार सभी अधिकारियों को तत्काल डीएसओ का काम करने शुरू करने की बात कही गयी है.
बीएसएल
बोकारो स्टील प्लांट में सेफ्टी फर्स्ट
प्लांट के हर विभाग में एक डिपार्टमेंटल सेफ्टी ऑफिसर मनोनीत
31 जनवरी 2019 तक सुरक्षा पर फोकस करेंगे मनोनीत अधिकारी
बीएसएल में मनोनीत 26 डिपार्टमेंटल ऑफिसर
नाम विभाग
शिव शंकर सीओ एंड बीपीपी
भवानी प्रसाद आइएंडए
नारायण विजय मोहन ब्लास्ट फर्नेस
देवव्रत अधिकारी सीआरएम
प्रेम प्रकाश सीआरएम तीन
सुनील कुमार एचआरसीएफ
संजीव कुमार भद्रा एचएसएम
सुभाष कुम्हार मेकनिकल शॉप
जीतन नाथ हांसदा इंजीनियरिंग शॉप एंड फाउंड्री
विप्लव पॉल इटीएल इलेक्ट्रीकल शॉप
संजीव भारतीय डीएनडब्लू
सुधीर कुमार सिंह टीबीएस
संजय कुमार भगत आर एंड सी लैब
नाम विभाग
अशोक कुमार आरजीबीएस
तापस कुमार आरएमएचपी
संजीव कुमार आरएमपी
प्रदीप कुमार दास इएमडी
संजय गगराई एसएसडी एमआरडी
इमामुल हुसैन अंसारी स्लैबिंग मिल
अरिंदम लाल एसएमएस वन
राजेश बहादुर एसएमएस 2 एंड सीसीएस
विनय कुमार झा सींटर प्लांट
मो सहाबुदीन ट्राफिक
संजय गुप्ता जीयू
अपूर्व विश्वास डीएमडी
एम कालीचेलवेन आरइडी प्लांनिंग सेल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement