11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकानदार रखें यक्ष्मा मरीजों का रिकॉर्ड : सीएस

सीएस कार्यालय में यक्ष्मा पर एक दिवसीय सेंसेटाइजेशन कार्यशाला बोकारो : कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय में शुक्रवार को यक्ष्मा पर सेेंसेटाइजेशन कार्यशाला हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू, सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएमओ एके पोद्दार, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीआरसीएचओ डॉ सेलीना टुडू,आइएमए चास अध्यक्ष डॉ […]

सीएस कार्यालय में यक्ष्मा पर एक दिवसीय सेंसेटाइजेशन कार्यशाला

बोकारो : कैंप दो स्थित सीएस कार्यालय में शुक्रवार को यक्ष्मा पर सेेंसेटाइजेशन कार्यशाला हुई. उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू, सदर डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएमओ एके पोद्दार, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीआरसीएचओ डॉ सेलीना टुडू,आइएमए चास अध्यक्ष डॉ अमन श्रीवास्तव, डॉ एमएल डोकानिया, बोकारो केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष एचएन दुबे व सचिव सुजीत चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. सीएस डॉ मुर्मू ने कहा : यक्ष्मा रोगियों के प्रति निजी चिकित्सक व दवा दुकानदारों को जागरूक रहने की जरूरत है. कई ऐसे मरीज है, जो सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं करा कर सीधे निजी चिकित्सक के पास चले जाते हैं. ऐसे में यक्ष्मा रोगियों के बारे में विभाग को पता नहीं चल पाता है. ऐसी स्थिति में दवा दुकानदार मरीजों के बारे में विभाग को जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं.
रजिस्टर में यक्ष्मा मरीज से जुड़े रिकाॅर्ड रखेंगे दवा दुकानदार : हर दवा दुकानदार एक रजिस्टर बनाये. इसमें यक्ष्मा मरीज का नाम, उसका पता व जांच करने वाले चिकित्सक का नाम व मरीज को दिये जाने वाले दवा का नाम अंकित करें. यह रजिस्टर समय-समय पर विभाग को उपलब्ध कराया जाये. इससे विभाग मरीजों की सही जानकारी व बीमारी की स्थिति का पता चल सकेगी. अभियान चला कर मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकेगा. आइएमए चास के चिकित्सक, बोकारो केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी व दवा विक्रेताओं ने इसका समर्थन किया. साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी फारमेट को भर कर विभाग को समर्पित करने की बात कही. मौके पर केएम मेमोरियल के जीएम सह पीआरओ बीएन बनर्जी, केमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश पदाधिकारी सुभाष मंडल, दीपक केशरी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें