बोकारो : जिले के पेटरवार थाना के चरगी जंगल से बुधवार को स्थानीय पुलिस एवं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. पुलिस को माओवादी नेता सन्तोष महतो के दस्ता की पहुचने की सूचना मिली थी. पुलिस ने घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया. बोकारो पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सन्तोष 25 हजार का इनामी नक्सली है.
जंगल से पुलिस ने 315 बोर के देसी राइफल, दो देसी पिस्तौल, 303 बोर की 45 जिंदा कारतूस, एसएलआर की गोली, 12 बोर की पांच गोली, 3 मैगजीन, 318 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर,19 खाली कारतूस, सहित कई समान बरामद किए गये. सर्च ऑपरेशन में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान संजय कुमार, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सन्दीप कुमार हांडी,पेटरवार थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, जिला पुलिस बल एवम केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान शामिल थे