17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी तो पार्टी शुरू हुई है… देखो नया साल आ गया…

बोकारो : वर्ष 2017 का अंतिम दिन रविवार उत्साह व उमंग के साथ गांव से शहर तक गुलजार रहा. लोग टीवी पर कार्यक्रम देखते रहे, तो कहीं डांस होता रहा. हर तरफ घड़ी की सूई 12.00 पर पहुंचने का इंतजार था. 12 बजते ही इंतजार की घड़ी खत्म हुई. सड़क पर आकर लोग नववर्ष 2018 […]

बोकारो : वर्ष 2017 का अंतिम दिन रविवार उत्साह व उमंग के साथ गांव से शहर तक गुलजार रहा. लोग टीवी पर कार्यक्रम देखते रहे, तो कहीं डांस होता रहा. हर तरफ घड़ी की सूई 12.00 पर पहुंचने का इंतजार था. 12 बजते ही इंतजार की घड़ी खत्म हुई. सड़क पर आकर लोग नववर्ष 2018 का वेलकम पटाखे जलाकर करने लगे. जहां नववर्ष 2018 का स्वागत किया जा रहा था, वहीं दूसरी तरफ वर्ष 2017 को बाय-बाय कहा जा रहा था.
अभी तो पार्टी शुरू हुई है…
देखो नया साल आ गया… नये साल का पहला… गीत-संगीत-नृत्य के बीच मध्य रात्रि से ही अपनों को नये साल की बधाई देने का सिलिसला शुरू हो गया. एक वर्ष में कई खट्टे-मीठे रंगों को देख चुके लोगों ने नये वर्ष के आगमन के साथ ही उसे भी भुला कर खुशियों के बीच जीवन का एक नया अंदाज शुरू किया. सबने उम्मीद जतायी है कि यह वर्ष सुख, शांति, समृद्धि के साथ प्रेम व भाईचारे को सबल बनायेगा.
पिकनिक स्पॉट पर लगा मेला : डीजे की धुन पर मस्ती.., धूम.., धमाल.., अरे भाई पहले प्याज तो काट लो.., पहले खा लो उसके बाद नाचते रहना.., पिकनिक मनाने आये हो या बैडमिंटन खेलने.. ऐसे ही निराले अंदाज में बोकारो के विभिन्न जगहों पर रविवार को पिकनिक मनी. साल का अंतिम दिन होने के कारण रविवार को पिकनिक स्पॉट सिटी पार्क, गरगा डैम आदि स्थानों पर मेला जैसा माहौल दिखा. कोई परिवार के साथ, तो कोई दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा.
हर उम्र के लोग डूबे थे मस्ती में : सभी पर नववर्ष का नशा चढ़ा हुआ था. वर्ष 2018 के स्वागत के जश्न में बोकारो डूब चुका है. पिकनिक स्पॉट, रेस्तरां, क्लब आदि सभी स्थानों पर नये साल का खुमार चढ़ गया है.
रविवार को शहर में पिकनिक का सिलिसला पूरे दिन चलता रहा. युवक-युवतियां गानों की धुन पर थिरके, वहीं सीनियर अंताक्षरी खेलते दिखे. कोई खाना बनाने में मशगूल था, तो कोई इस पल को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहा था. हर उम्र के लोग मस्ती में डूबे थे.
हिंदी-भोजपुरी गीतों पर थिरके युवा : लोग पिकनिक के जरिये पूरे साल के खटास को दूर कर लेना चाहते थे. नाचने-गाने के अलावा पिकनिक में लोगों ने कई प्रकार के खेल भी खेलते नजर आयें. कोई बैडमिंटन में हाथ आजमा रहा था, तो कोई शतरंज के बिसात पर चाल चल रहा था. कहीं क्रिकेट की गेंदे सीमा पार कर रही थी, तो कहीं कबड्डी खेल किसी के सीमा में घुस कर दम दिखाने की कोशिश हो रही थी. कहीं चित्रकला प्रतियोगिता हुई तो कहीं डांस कंपीटीशन. युवा हिंदी-भोजपुरी गीतों पर थिरक रहे थे.
देर रात तक गुलजार रहा क्लब-रेस्तरां : नववर्ष के जश्न में शहर के क्लब व रेस्तरां देर रात तक गुलजार रहे. सिटी सेंटर सेक्टर-4 स्थित रॉयल दरबार सहित अन्य रेस्तरां को न्यू इयर लुक दिया गया था. गुब्बारे सहित अन्य साज-सजावट के समानों से रेस्तरां को सजाया गया. रेस्तरां में न्यू इयर स्पेशल डिस भी बना. उधर, सेक्टर-5 स्थित बोकारो क्लब में देर रात तक गीत-संगीत-नृत्य का दौर चलता रहा. सेक्टरों में युवाओं की टोली चौक -चौराहे पर डीजे की धुन पर जश्न में डूबी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें