Advertisement
डीसी ने दिया शौचालय निर्माण में तेजी का निर्देश
बोकारो : उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. उन्होंने चंद्रपुरा में शौचालय निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने डीपीएलआर एसएन उपाध्याय को जो पेटरवार के प्रभारी पदाधिकारी भी हैं, को अतिरिक्त प्रभार देते हुए चंद्रपुरा का प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया. डीसी […]
बोकारो : उपायुक्त राय महिमापत रे की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में हुई. उन्होंने चंद्रपुरा में शौचालय निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की.
उन्होंने डीपीएलआर एसएन उपाध्याय को जो पेटरवार के प्रभारी पदाधिकारी भी हैं, को अतिरिक्त प्रभार देते हुए चंद्रपुरा का प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया. डीसी ने शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए कनीय अभियंताओं को ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर व सोशल मोबलाइजर को इसकी मॉनीटरिंग करने का निर्देश दिया. प्रत्येक सप्ताह बैठक आयोजित करते हुए शौचालय निर्माण कार्य बढ़ाने तथा फोटो अपलोडिंग करने को कहा. उन्होंने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को पेयजल व स्वच्छता स्वच्छ भारत मिशन के तहत संविदा के आधार पर की जाने वाले नियुक्तियों का रिजल्ट इसी सप्ताह प्रकाशित करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा : बोकारो जिला को जून, 2018 तक किसी भी हाल में ओडीएफ करना है.
उन्होंने एसबीएम कार्य में लगे कर्मियों को प्रतिदिन कम से कम 60 उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना सुनिश्चित करने को कहा. वहीं कम जमा करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने का निदेश एसबीएम के नोडल पदाधिकारी को दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त दिगेश्वर तिवारी, डीपीएलआर -सह- नोडल पदाधिकारी एसबीएम एसएन उपाध्याय, जिला स्वच्छता प्रेरक मैत्री गांगुली, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी चास शशि भुषण पुरन, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी तेनुघाट राम प्रवेश राम सहित स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर एवं सोशल मोबलाइजर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement