19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होप हाउस बना चैंपियन, पीस हाउस रनर अप

बोकारो. सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में मंगलवार को 27वां वरीय वार्षिक खेल दिवस समारोह हुआ. इसमें क्लास छह से 11वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हुए. बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. सोबन मुर्मू उपस्थित थे. स्कूल के निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद व प्राचार्या रीता प्रसाद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया. विद्यार्थियों ने […]

बोकारो. सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली स्कूल में मंगलवार को 27वां वरीय वार्षिक खेल दिवस समारोह हुआ. इसमें क्लास छह से 11वीं तक के स्टूडेंट्स शामिल हुए. बतौर मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. सोबन मुर्मू उपस्थित थे. स्कूल के निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद व प्राचार्या रीता प्रसाद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया.

विद्यार्थियों ने स्वागत गीत और मार्च पास्ट प्रस्तुत किया. डॉ. मुर्मु ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने खेल की के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रत्येक विद्यार्थी को इसमें हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताएं हुईं. मुख्य आकर्षण रहा फ्लैट रेस व रिले रेस. क्लास छह व सात के विद्यार्थियों ने स्टीक ड्रिल, रिंग ड्रिल, बटर फ्लाई ड्रिल, रिबन ड्रिल आदि प्रस्तुत किये.

विजेता को मेडल व प्रमाण पत्र : प्रतियोगिताओं के विजेताओं को डॉ मुर्मु ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. होप हाउस 3116 अंक हासिल कर चैंपियन बना. पीस हाउस 2969 अंक के साथ रनर-अप रहा. प्राचार्या रीता प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया गया. निदेशक डॉ. डीएन प्रसाद ने विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें