बोकारो: भविष्य की जरूरतों को देखते हुए आम हों या खास, सभी कुछ न कुछ बचत करते है. अमूमन लोग बैंकों की बचत खाता में पैसा रखता है, ताकि ब्याज भी मिले और जब जरूरत हो तो खाते से पैसा निकाल भी लें.
हालांकि, बचत खाता में चार से छह प्रतिशत तक ही ब्याज मिलता है. वहीं, डाक विभाग भी बैकिंग सेवा के क्षेत्र में काम करना शुरु कर दिया है. अब इंडिया पोस्ट बैंक की भी शुरुआत होने वाली है.
डाकघर के बैंकिंग सेवा में निवेश करने की कई विकल्प है, जिसमें ग्राहकों को बेहतर ब्याज मुहैया करायी जा रही है. डाकघर में इन दिनों नौ तरह की बचत योजनाएं हैं.
डाकघर ने भी बैंकिंग सेवा क्षेत्र में काम शुरू कर दिया है. डाकघर में आमलोग, नौकरी करने वाले और बिजनेस करने वालों को निवेश करने के लिए कई विकल्प है. इसमें निवेश कर आयकर में भी छूट ले सकते हैं और ब्याज भी ठीक दिया जा रहा है.
एसएन सिंह, सहायक डाकपाल, प्रधान डाकघर