बोकारो: सेक्टर 02 के मुकेश कुमार पर्स से 50 का नया नोट को बहुत गर्व से दोस्तों को दिखाते हैं. पेशे से व्यवसायी मुकेश कुमार बताते हैं : सितंबर में बैंक में कार्यरत दोस्त ने 50 का नया नोट दिया था. दो नोट खर्च हो गये, शेष दो नोट को अभी तक बचा कर रखा हूं.
कैंप दो निवासी सोनू तिवारी 200 रुपये के नोट को हमेशा संभाल कर रखते हैं. पेशे से व्यवसायी सोनू से जब इस नोट के बारे में पूछा गया, तो बताते है कि पटना में एक दोस्त ने यह नोट दिया था. शुरू में सोचा था कि यह नोट कुछ दिनों में आम हो जायेगा, लेकिन अभी तक खास बना हुआ है. इसलिए इसे संभाल कर रखा है.
हल्का नीला रंग का 50 रुपया व केसरिया-पीला रंग का नया नोट जिस रफ्तार से बाजार में जारी किया गया, उतने ही अधिक रफ्तार से मार्केट से गायब हो गया. अगस्त माह में 50 व 200 रुपया का नया नोट जारी किया गया था. 2000 रुपया के बड़े नोट के कारण बाजार में उपजी खुदरा की समस्या को दूर करने में इन नोटों को सहायक माना जा रहा था. लेकिन, दोनों नोट बाजार में जगह ही नहीं बना पाये. स्थिति यह है कि जिनके पास 50 व 200 का नया नोट है, वह इसे शो-पीस की तरह पर्स में सजा कर रख हुए हैं. न ही बैंक शाखा में और न ही किसी एटीएम में ये दोनों नोट ग्राहक को नसीब हो रहा है.
पीएनबी को मिले थे सिर्फ 15 लाख मूल्य के 200 के नोट
पंजाब नेशनल बैंक बोकारो सर्किल कार्यालय के अधिकारियों की माने तो बोकारो सर्किल के लिए सिर्फ 15 लाख वैल्यू के 200 रुपया का नोट आया था. 10 लाख वैल्यू का 50 रुपया का नोट मिला था. बोकारो सर्किल में झारखंड के 14 जिला के 53 शाखा हैं. नये नोट को शाखा के महत्व के हिसाब से बांट दिया गया था. ऐसी ही स्थिति लगभग हर बैंक व शाखा की है. इसके बाद दोबारा नोट की आपूर्ति लंबे अंतराल के बाद होती रही.
नये साल में नये नोट : दीदार के साथ खर्च
200 व 50 का नया नोट अगस्त 2017 में जारी किया गया था. लेकिन, जिसके पास यह नोट गया, उसी का होकर रह गया. बहुत कम लोगों ने ही नोट खर्च की. 2018 लोगों को नये नोट के साथ खुशी मनाने का मौका देगा. भारतीय स्टेट बैंक चास कोट एरिया, फुसरो, सेक्टर 04 समेत प्रमुख एटीएम को 200 रुपया के नोट के अनुरूप कॉन्फिगर कर रहा है. इसके बाद अन्य बैंक भी एटीएम को कॉन्फिगर करेंगे. मतलब जनवरी 2018 में ग्राहकों को नया नोट आसानी से मिलने लगेगा.
एटीएम को नहीं किया गया है कॉन्फिगर
200 रुपया का नया नोट बाजार से खुदरा की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से लाया गया था. लेकिन, चार माह बाद भी एटीएम से नया नोट नहीं निकल रहा है. बैंक अधिकारी की माने तो एटीएम को 200 रुपया के नोट के अनुरूप कॉन्फिगर नहीं किया गया है. इसके पीछे नोटों की कमी को बड़ा कारण माना जा रहा है. एटीएम को कॉन्फिगर करने के बाद लगातार नोट की आपूर्ति होनी चाहिए, जो नहीं हो रही है. अधिकारियों की माने तो शुरुआत से ही 200 व 50 के नोट की आपूर्ति बहुत कम मात्रा में की गयी है. कम नोट होने के कारण लोगों ने इसे अपने पास रख लिया. इसके कारण इसका रोटेशन नहीं हुआ. जिला में सभी बैंकों के 280 एटीएम हैं.
एसबीआइ एटीएम को कॉन्फिगर करने का दौर शुरू हो गया है. शुुरुआत चास कोट एरिया व फुसरो से हुई है. दरअसल नोट की कमी के कारण एटीएम को अपडेट नहीं किया जा रहा है. अब नोटों की कॉन्फिगर पहले के मुकाबले ज्यादा हो गयी है. इससे बाजार को फायदा होगा.
रंजीता शरण सिंह, रिजनल मैनेजर, आरबीओ बोकारो- भारतीय स्टेट बैंक
शुरुआत में नये नोट की आपूर्ति मांग के मुताबिक नहीं थी, इस कारण नोट बाजार से गायब रहे. आपूर्ति में सुधार हुआ है. नया साल में नोटों की कमी दूर हो जायेगी. लोग 200 व 50 के नये नोट को खर्च भी कर सकेंगे. एटीएम से भी नया नोट मिलेगा.
वैराग्यी कन्हर, मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक- बोकारो सर्किल