बोकारो : दो सूत्री मांगों के समर्थन में बीएसएनएल के अधिकारी व कर्मचारियों की दो दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू हुई. ऑल यूनियंस एंड एसोसिएशन ऑफ बीएसएनएल की अपील पर सेक्टर-2 व सेक्टर-4 बीएसएनएल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के साथ-साथ इन्होंने धरना दिया. हड़ताल के कारण विभाग का काम ठप रहा. संघ का कहना है कि कर्मचारियों व अधिकारियों का वेतन पुनरीक्षण एक जनवरी 2017 से लंबित है. सरकार कर्मियों को वेतन पुनरीक्षण से वंचित रखना चाहती है.
संघ ने कहा : तीसरे वेतन संशोधन का निपटारा 15 प्रतिशत फिटमेंट लाभ अन्य सभी भत्ते संशोधन करने और सहायक मोबाइल टावर कंपनी के गठन पर रोक लगाया जाये. कहा : मांगों का निराकरण नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे.
बीएसएनएल के सभी संगठन एसएनइएआइ, एआइबीएसएनएलइए, एनएफटीइ, बीएसएनएलइयू, एआइजीइटीओए, एनयूबीएसएनएलडब्लू, एफएनटीओ आदि संगठन के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने हड़ताल में हिस्सा लिया. हड़ताल में आरपी महतो, विद्या भूषण, मुकेश वर्मा, सुजीत कुमार, अशोक कुमार, सिराज, सीमा गुप्ता, गीता, आशीष सिन्हा, संजय, कलीम, राजीव, दिलीप महतो, जीतेंद्र कुमार, संतोष कुमार, शत्रुघ्न पासवान, टिंकू कमार, चंद्रशेखर कुमार वर्मा, मंटू कुमार, जयनाथ, कामता कुमार, गणेश, मनमोहन राम, विष्णु यादव आदि शामिल थे.