मौके पर समाजसेवी प्रकाश मिश्रा ने कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन सराहनीय है. अमन-चैन का माहौल खराब करने वालों के खिलाफ मिल कर लड़ने की जरूरत है. उन्होंने मस्जिद निर्माण के लिए 1.21 लाख रुपया देने की घोषणा भी की. प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जरीडीह प्रखंड सांप्रदायिक एकता का प्रतिक रहा है. समाजसेवी अमरदीप महाराज ने कहा कि अनेकता में एकता भारत के लिए गर्व की बात है. शिक्षाविद् हिमांशु कुमार महतो ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम एक ही वृक्ष के दो फूल हैं.
आशिक अंसारी ने सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सदियों से दोनों समुदाय के बीच मैत्री संबंध बरकरार है. इस संबंध को ओर सुदृढ़ करने की जरूरत है. उन्होंने मस्जिद निर्माण के लिए जमीन दान दी. मौके कौशल्या देवी, मुखिया हाकिम महतो, सदर सादिक अंसारी, नेपाल ठाकुर ,रामधारी साव, संतोष मंडल, मोहम्मद सादिक अंसारी, अनवर हुसैन, अली हुसैन, करीमुद्दीन अंसारी, अंबुज महतो, डॉ सिद्दीकी, संजीत दास, छोटू सिंह, विनोद कश्यप, टिका प्रसाद, श्यामल मंडल आदि मौजूद थे .