11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार : प्रशासन का कमाल, वृद्धा को जीते जी मार डाला

कसमार: कसमार प्रखंड प्रशासन ने पैरो देवी नामक एक वृद्ध महिला (उम्र 85 वर्ष) को जीते जी मार डाला है़ मामला कसमार प्रखंड के मधुकरपुर गांव का है़ पैरो देवी जीवित है़ं लेकिन वृद्धा पेंशन सूची में उन्हें मृत घोषित करके उनका पेंशन बंद कर दिया गया है़ बुधवार को यह मामला स्थानीय विधायक योगेंद्र […]

कसमार: कसमार प्रखंड प्रशासन ने पैरो देवी नामक एक वृद्ध महिला (उम्र 85 वर्ष) को जीते जी मार डाला है़ मामला कसमार प्रखंड के मधुकरपुर गांव का है़ पैरो देवी जीवित है़ं लेकिन वृद्धा पेंशन सूची में उन्हें मृत घोषित करके उनका पेंशन बंद कर दिया गया है़ बुधवार को यह मामला स्थानीय विधायक योगेंद्र प्रसाद ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में हुई पंचायत समिति की बैठक में उजागर किया़ विधायक ने इस लपारवाही के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए जिम्मेवार कर्मचारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया़ विधायक ने मधुकरपुर पंचायत के बहुत सारे योग्य लोगों को वृद्धा पेंशन नहीं मिलने का मामला भी उठाया व आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया़.
विधायक ने मधुकरपुर पंचायत में 14वें वित्त मद से पंचायत सचिवालय में खरीदारी व योजनाओं में हुई गड़बड़ी का मामला भी उठाया़ बताया गया : गड़बड़ी के आरोपों की जांच रिपोर्ट पंचायत समिति स्तरीय जांच कमेटी ने बीडीओ को सौंपी थी. दो माह से अधिक बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर विधायक ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली व मंशा पर सवाल खड़ा किया. हालांकि बीडीओ ने बैठक में बताया : उनके स्तर से जांच के लिए अनुशंसा कर दी गयी है़ पुन: कारवाई की अनुशंसा की जायेगी़
ये थे मौजूद : बैठक में प्रमुख विजय किशोर गौतम, उपप्रमुख ज्योत्सना झा, बीडीओ किकू महतो, सीओ खगेन महतो, सीडीपीओ सुरजमनी कुमारी, चिकित्सा प्रभारी डॉ नवाब, संजीवनी परियोजना की समन्वयक अंजना सिंह, सपन कुमार दास, पंसस गुड्डू महतो, संतोष कुमार महतो, कल्पना देवी, अंजु देवी, रेणु रंजन भारती, मुखिया सरिता देवी, मालती देवी, विभिन्न बैंकों के अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी समेत अन्य पंसस मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें