प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सदस्य सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है साथ ही कमेटी में अन्य सदस्यों को मनोनीत करने का निर्देश दिया गया है. कमेटी प्रखंड क्षेत्र में भूख, ठंड व इलाज कराने में असमर्थ परिवारों में बीमारी से मृत्यु जैसे मामलों का पूर्वालोकन व निराकरण करेगी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, विभिन्न प्रकार के पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित लाभुकों को लाभ पहुंचाने के दिशा में काम करेगी.
बोकारो डीसी श्री रे की ओर से जारी निर्देश में चास नगर निगम व फुसरो नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को भी शीघ्र ही क्विक एक्शन कमेटी का गठन करने का निर्देश दिया गया.