बोकारो: जिला परिषद अध्यक्ष और डीडीसी के साथ पंचायत राज्य सचिव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की. सचिव ने कॉन्फ्रेंसिंग में जिप अध्यक्ष को 30 जून तक बीआरजीएफ मद से खर्च होने वाली 21 करोड़ की राशि की योजनाओं भेजने को कहा.
कहा गया कि किसी भी सूरत में योजना भेज दी जाये. हर सदस्य से उनके इलाके की योजनाएं आमंत्रित की जाये.
कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिप अध्यक्ष ने अपने कार्यालय में जिप सदस्यों की आपातकालीन बैठक बुलायी और इसकी जानकारी दी. जिप अध्यक्ष ने सभी सदस्यों को 30 जून तक योजनाओं को लाने को कहा. इस बात पर सहमति बनी कि योजना की आधी राशि तालाब पर खर्च की जायेगी. तालाबों को सौंदर्यीकरण किया जायेगा.