चास. जिला खनन विभाग की ओर से रविवार को बालू के अवैध धंधा के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. जिला खनन पदाधिकारी जीके दास के नेतृत्व में चले इस अभियान में चास व चास मु. पुलिस शामिल थी. इस दौरान चंदनकियारी रोड में आधा दर्जन बालू लदे ट्रैक्टरों को पकड़ा गया. अधिकारियों ने बालू का चालान सहित अन्य कागजात की मांग की.
नहीं दिखाने पर ट्रैक्टरों की हवा निकाल दी गयी. इसके विरोध में ट्रैक्टर चालकों ने कांग्रेस के प्रदेश सचिव जवाहर लाल महथा के नेतृत्व में जम कर हंगामा किया. उनका कहना था कि चालान की जांच दूसरी जगह नहीं कर किया जाये और घाट पर ही जांच कर ट्रैक्टरों को छोड़ा जाये. हंगामा बढ़ता देख जिला खनन पदाधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद चालकों ने हंगामा करना बंद किया.
श्री महथा ने कहा कि गैर कानूनी ढंग से बालू का चालान व रसीद काटा जा रहा है. फिलहाल चास-चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र के सिर्फ पुंडरु बालू घाट आवंटित किया गया है. जबकि संवेदक द्वारा सभी घाटों में अवैध वसूली की जा रही है. इस मामले को डीसी से लिखित शिकायत की गयी है. अगर संवेदक का मनमानी बंद नहीं हुई तो आंदोलन किया जायेगा.
कांग्रेस नेता पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का केस : जिला खनन पदाधिकारी ने बाद में चास थाना में कांग्रेस नेता खमारबेंदी निवासी जवाहर लाल महथा के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा कि उन्होंने रविवार को लगभग 35 अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों को चंदनकियारी रोड में पकड़ा था. कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता ने चालकों के साथ मिल कर हंगामा शुरू कर दिया और आगे की कार्रवाई नहीं करने दी. सभी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गये. उन्होंने ही चालकों को भागने के लिए प्रेरित किया था.