सतर्कता जागरूकता सप्ताह. विभिन्न बैंकों ने आयोजित किये कार्यक्रम
Advertisement
जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाता है पीएनबी
सतर्कता जागरूकता सप्ताह. विभिन्न बैंकों ने आयोजित किये कार्यक्रम बोकारो : पंजाब नेशनल बैंक जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करता है. बैंक अधिकारी व कर्मी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कंधा से कंधा मिलाकर चलते हैं. यह बात पीएनबी बोकारो सर्किल के सर्किल हेड जीआर सोनी ने कही. शुक्रवार को पीएनबी में सतर्कता जागरूकता […]
बोकारो : पंजाब नेशनल बैंक जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करता है. बैंक अधिकारी व कर्मी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में कंधा से कंधा मिलाकर चलते हैं. यह बात पीएनबी बोकारो सर्किल के सर्किल हेड जीआर सोनी ने कही. शुक्रवार को पीएनबी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत संगोष्ठी आयोजित की गयी. श्री सोनी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे. कार्यक्रम में बोकारो मंडल के सभी 14 जिला के शाखा प्रभारी व कार्यालय के पदाधिकारी कार्यक्रम में शामिल हुए.
श्री सोनी ने कहा : भ्रष्टाचार दीमक की तरह है, जो लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है. भ्रष्टाचार मुक्त देश बनाने की जिम्मेदारी हर किसी की है. सामूहिक योगदान से भ्रष्टाचार खत्म होगा. मुख्य प्रबंधक बैरागी कन्हर ने कहा : ईमानदारी से किया गया हर काम देश के विकास में योगदान देता है. सभी अधिकारी व कर्मी को सत्य व निष्ठा की शपथ दिलायी गयी. मौके पर मुख्य प्रबंधक अंजनी प्रसाद समेत सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement