19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट में हिसिम की टीम बनी चैंपियन

कसमार: प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में हिसिम पंचायत की टीम ने बगदा पंचायत की टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल के मैच खेले गये. क्वार्टर […]

कसमार: प्रखंड मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में आयोजित दो दिवसीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप टूर्नामेंट का बुधवार को समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में हिसिम पंचायत की टीम ने बगदा पंचायत की टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. इससे पूर्व क्वार्टर फाइनल व सेमीफाइनल के मैच खेले गये. क्वार्टर फाइनल में हिसिम , पोंडा , मुरहुलसुदी व बगदा की टीम विजयी रही. वहीं सेमीफाइनल में हिसिम ने पोंडा व बगदा ने मुरहुलसुदी की टीम को पराजित कर फाइनल में जगह बनाई.
विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख विजय किशोर गौतम, बीडीओ किकू महतो, सीओ खगेन महतो आदि उपस्थित थे. श्री गौतम ने कहा कि गांवों में खेल प्रतिभाओं की भरमार है. इन खेल प्रतिभाओं को अवसर देने की यह पहल काफी सराहनीय है. प्रखंड से चयनित विजेता टीम जिलास्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. कार्यक्रम का संचालन खेल प्रभारी बीपीएम किशोर कांत ने किया.
मौके पर बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, जिप सदस्य जगदीश महतो, सांसद प्रतिनिधि प्रताप सिंह, पूर्व पंसस कपिल कुमार चौबे, मुखिया विष्णु चरण महतो, फनींद्र मुंडा, रामिकशुन महतो, मोबिन अंसारी, समाजसेवी मनोहर मुंडा, राष्ट्रीय तीरंदाज करण कर्मकार, रेफरी धीरेंद्र कपरदार, घनश्याम महतो, सोनाराम मांझी, सनातन महतो, हारू रजवार, मंटू रजवार, विनोद महतो, सोमर महतो आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें