बोकारो थर्मल: बीटीपीएस स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट का नया पावर प्लांट कोयला के अभाव में कभी भी बंद हो सकता है़ प्लांट में महज एक दिन का ही कोयला शेष है़ कोयले की आपूर्ति नहीं सुधरी तो पावर प्लांट को बंदी का सामना करना पड़ सकता है़ बोकारो थर्मल में डीवीसी के 630 मेगावाट के बी पावर प्लांट की दो यूनिटें पुराना होने की वजह से पहले ही बंद की जा चुकी है, जबकि तीन नंबर यूनिट को कोयला के अभाव में बंद रखा गया है़.
Advertisement
बंदी का खतरा मंडरा रहा बीटीपीएस के नये प्लांट पर
बोकारो थर्मल: बीटीपीएस स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट का नया पावर प्लांट कोयला के अभाव में कभी भी बंद हो सकता है़ प्लांट में महज एक दिन का ही कोयला शेष है़ कोयले की आपूर्ति नहीं सुधरी तो पावर प्लांट को बंदी का सामना करना पड़ सकता है़ बोकारो थर्मल में डीवीसी के 630 मेगावाट […]
रैक से आपूर्ति बंदी नेे गहराया संकट : बोकारो थर्मल के नये पावर प्लांट को पिछले कई दिनों से रैक से कोयले की सप्लाई नहीं होने के कारण ही संकट गहरा गया. पिछले दिनों कोयला मंत्रालय ने कैबिनेट की सहमति से पावर प्लांटों को कोयला आपूर्ति संबंधी एक निर्देश जारी किया था. इस निर्देश के तहत खदानों से 60 किमी की परिधि में स्थित प्लांटों को रैक से नहीं रोड से कोयला की आपूर्ति की जायेगी. उक्त प्रावधान के तहत ही बीटीपीएस को रैक से कोयले की सप्लाई बंद है़.
ट्रक से हो रही कोयले की सप्लाई : प्लांट को बीसीसीएल से 12 चक्का वाले ट्रकों से कोयले की सप्लाई की जा रही है़ ट्रकों से कोयला अनलोड करवाने के लिए जेसीबी लगाया गया है़ इस प्रकार कोयला अनलोडिंग में एक घंटे का समय लगता है़ प्रतिदिन 350 ट्रकों से कोयले की सप्लाई होने पर ही पावर प्लांट को चलाना संभव है. वर्तमान में पावर प्लांट में कोयला की कमी को देखते हुए इसे कम लोड पर चलाया जा रहा है़
320 मेगावाट हो रहा उत्पादन : बोकारो थर्मल पावर प्लांट से बुधवार को 320 मेगावाट बिजली का उत्पादन अपराह्न साढ़े तीन बजे किया जा रहा था. चंद्रपुरा से 382, डीएसटीपीएस से 482, दुर्गापुर से 106, कोडरमा से 725 तथा मेजिया से 1040 मेगावाट. इस तरह कुल 3059 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था़
प्लांट को चलाने के लिए रोजाना चाहिए सात-साढ़े सात हजार एमटी कोयला : प्रोजेक्ट हेड
बोकारो थर्मल डीवीसी के प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार का कहना है कि रैक से कोयला सप्लाई को लेकर सरकार एवं मंत्रालय का निर्देश पूर्व का ही है़ कहा कि नये पावर प्लांट को चलाने के लिए प्रतिदिन सात-साढ़े सात हजार एमटी कोयला चाहिए. इसे ट्रक सप्लाई से पूरा नहीं किया जा सकता. प्रोजेक्ट हेड ने कहा कि पावर प्लांट को रैक से कोयले की आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है़ प्रतिदिन एक रैक कोयला वर्तमान में सप्लाई हो रहा है़ बीच में उसे बंद भी कर दिया जाता है़ उन्होंने कहा कि कोयले की कमी को देखते हुए ही प्लांट को कम लोड पर चलाया जा रहा है़ कहा कि स्थिति नहीं सुधरी तो प्लांट को कोयले की कमी के कारण बंदी का सामना करना पड़ सकता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement