लापरवाही. आये दिन होती है दुर्घटना, फिर भी नहीं लेते हैं सबक
Advertisement
सिर की जगह हाथ में ले चलते हैं हेलमेट
लापरवाही. आये दिन होती है दुर्घटना, फिर भी नहीं लेते हैं सबक चास : चास में ट्रैफिक पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद चालक यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं. चाहे वह बाइक चालक हो या ऑटो चालक हो या फिर अन्य चालक, कोई भी ट्रैफिक नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. बाइक चालक […]
चास : चास में ट्रैफिक पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद चालक यातायात नियमों को तोड़ रहे हैं. चाहे वह बाइक चालक हो या ऑटो चालक हो या फिर अन्य चालक, कोई भी ट्रैफिक नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. बाइक चालक हेलमेट ना के बराबर पहनते हैं. ऐसे में आये दिन उनके साथ सड़क दुर्घटना होती रहती है. जबकि बीते बुधवार को हेलमेट होने की वजह से ही एक बाइक सवार की जान बची थी. ट्रैफिक पुलिस लोगों को जागरूक करने के लिये कोई ना कोई कार्यक्रम चला रही है. विगत दिनों ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार रजवार की अगुआई में आम जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए वीडियो क्लीपिंग दिखाया गया था. इसके बावजूद लोग हैं कि ट्रैफिक नियमों को तोड़ना अपना अधिकार समझते हैं.
बाइक चालक सबसे अधिक लापरवाह : यातायात नियम तोड़ने वालों में सबसे आगे दो पहिया वाहन चालक हैं. पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद अधिकतर बाइक चालक हेलमेट नहीं पहनना चाहते हैं. वाहन जांच के दौरान पुलिस अक्सर बिना हेलमेट पहने बाइक चालकों को ही रोकती है. इसके बाद ही वाहनों के अन्य कागजातों की जांच होती है और जुर्माना वसूला जाता है. हेलमेट नहीं पहने होने के कारण कई चालकों की मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है.
जहां मर्जी वहां ऑटो खड़ी कर देते हैं चालक : चास में ऑटो चालक अपनी मर्जी के अनुसार जहां-तहां ऑटो खड़ी कर देते हैं. वहीं ऑटो चालकों को बताये गये नियमों के अनुसार सड़क पर नहीं चलते हैं. कई चालक बिना वर्दी के भी देखे जा सकते हैं. वहीं ऑटो के दाहिने ओर लगाये गये सेफ्टी रॉड भी बिना लगाये चलते हैं. ऑटो के कारण प्रत्येक दिन छिटपुट घटनाएं घटती रहती है. इसके बावजूद ट्रैफिक पुलिस सख्ती से कार्रवाई नहीं कर रही है.
चास में वाहनों की जांच कभी-कभार ही होती है. जबकि यहां चारों दिशाओं से लोग पहुंचते हैं. अभियान चलाने के दौरान ही ट्रैफिक पुलिस की ओर से वाहन जांच किये जाते हैं, अन्यथा जांच नहीं की जाती है. इस कारण भी चास में लोग अधिकांश बिना हैलमेट पहने ही चलते हैं. चास के कई ऐसे मोड़ हैं, जहां आये दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है, इनमें आइटीआइ मोड़, धर्मशाला मोड़, महावीर चौक, जोधाडीह मोड़, तलगड़िया मोड़, चेकपोस्ट आदि शामिल है.
क्या कहते हैं लोग
ट्रैफिक पुलिस को चास में भी सख्ती से पेश आना चाहिये. यातायात नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर जुर्माना के साथ-साथ और सख्त कार्रवाई करनी चाहिये.
सरोज कुमार
चास में कहीं भी दुर्घटना होती है तो अधिकांश ऑटो और बाइक सवारों के साथ ही होती है. बाइक चालकों के साथ-साथ ऑटो चालकों पर भी सख्ती करने की जरूरत है.
अरविंद गोप
बाइक चलाते समय हैलमेट जरूरी होता है. इसलिये हेलमेट नहीं पहनने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है. रांची, जमशेदपुर आदि शहरों में हेलमेट अनिवार्य है.
निर्मल कुमार
ट्रैफिक पुलिस सुस्ती से काम कर रही है. बोकारो शहर से अधिक चास में दुर्घटनाएं होती है. ऐसे में सख्ती बरतने की आवश्यकता है. पुलिस ईमानदारी से
काम करें.
मानिक महतो
ट्रैफिक नियम तोड़ने के कारण प्रति दिन लगभग एक दर्जन से अधिक बाइक चालकों को पकड़ कर जुर्माना वसूल किया जाता है. अधिकतर बाइक चालक हेलमेट नहीं पहनने के कारण पकड़े जाते हैं. बल व संसाधन की कमी के कारण पूरे जिले में ट्रैफिक पुलिस का अभियान नहीं चल पा रहा है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को बख्शा नहीं हो जायेगा.
सुनील कुमार रजवार, ट्रैफिक डीएसपी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement