बोकारो: 2024 में आयोजित होने वाले ओलिंपिक की तैयारी में झारखंड जुट गया. ओलिंपिक में स्वर्ण पदक लाना झारखंड का लक्ष्य है. ओलिंपिक में झारखंड के खिलाड़ी ध्रुवतारा की तरह अपनी चमक बिखेरेंगे. यह बातें झारखंड सरकार के भू-राजस्व व खेल मंत्री अमर बाउरी ने मंगलवार को कही. श्री बाउरी सेक्टर-3 स्थित बोकारो पब्लिक में डॉ राधाकृष्ण सहोदया कॉम्लेक्स के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर विद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
कहा : झारखंड सरकार खेल-कूद के क्षेत्र में विशेष ध्यान दे रहा है. श्री बाउरी ने 2024 तक ओलिंपिक खेलों में झारखंड के खिलाड़ियों द्वारा स्वर्ण पदक हासिल करने का विश्वास दिलाया.
विजेता टीम को आशालता विकलांग विकास केंद्र-बोकारो के अध्यक्ष एनपी सिंह, महासचिव भवानी शंकर जायसवाल, सेक्टर-12 स्थित दी पेंटीकॉस्टल असेंबली के निदेशक डॉ डीएन प्रसाद व प्राचार्या रीता प्रसाद, क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता, मिथिला एकेडमी की प्राचार्या श्रीला लाल, हॉलीक्रॉस-चंदनकियारी की प्राचार्या सिस्टर शकीला, बोकारो महिला कॉलेज के डॉ अशोक कुमार, बीपीएस के निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने विजेता टीम को ट्राॅफी व मेडल प्रदान किया.