Advertisement
स्वच्छता ही सेवा के लिए बोकारो को मिला पुरस्कार
बोकारो: भारत सरकार के पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा सोमवार को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में बोकारो जिले को स्वच्छता ही सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है. पुरस्कार लेने बोकारो डीसी राय महिमापत रे दिल्ली पहुंचे हुए थे. उन्होंने पुरस्कार लिया. डीसी राय महिमापत रे बताया कि यह पुरस्कार पूरे देश के चार […]
बोकारो: भारत सरकार के पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा सोमवार को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में बोकारो जिले को स्वच्छता ही सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला है. पुरस्कार लेने बोकारो डीसी राय महिमापत रे दिल्ली पहुंचे हुए थे. उन्होंने पुरस्कार लिया. डीसी राय महिमापत रे बताया कि यह पुरस्कार पूरे देश के चार जिलों को मिला है. इसमें झारखंड से बोकारो जिला भी शामिल है.
404 दिव्यांगों के घर में शौचालय निर्माण : पुरस्कार 15 सितंबर से 02 अक्तूबर तक जिले में चलाये गये स्वच्छता पखवारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगों का शौचालय निर्माण के लिए मिला है. इस पखवारा के दौरान कुल 6178 शौचालय का निर्माण किया गया. इसमें कुल 404 दिव्यांगों के घर में शौचालय निर्माण किया गया.
टीम वर्क से मिली सफलता : डीसी
डीसी राय महिमापत रे ने स्वच्छता ही सेवा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले लोगों, अपनी टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी. कहा : टीम वर्क के कारण यह संभव हो सका है. इसमें आम लोग, जन प्रतिनिधि की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement