इससे भवन में सांप, छुछुंदर घुसने का डर बना हुआ है. भवन की दीवारों में भी पौधे उग गये हैं. इससे भवन क्षतिग्रस्त हो सकता है. भवन में गंदगी भी फैली हुई है. जब इस भवन का प्रयोग किया जाता था, तब यहां लोगों की आवाजाही लगी रहती थी. आसपास स्वच्छता थी. फिलहाल इस भवन की देखरेख के लिए कोई नहीं है. प्रशासन भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.
Advertisement
खेदाडीह में लाखों रुपये का पंचायत सचिवालय भवन बेकार पड़ा
चास: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के खेदाडीह में वर्ष 2011-12 में लगभग 50 लाख रुपया से बना पंचायत सचिवालय भवन अब बेकार पड़ा है. वर्ष 2014 में खेदाडीह पंचायत को निगम क्षेत्र में शामिल कर लिया गया. इसके बाद तत्कालीन मुखिया ने सचिवालय का सामान प्रशासन के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद से यह भवन बेकार […]
चास: पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के खेदाडीह में वर्ष 2011-12 में लगभग 50 लाख रुपया से बना पंचायत सचिवालय भवन अब बेकार पड़ा है. वर्ष 2014 में खेदाडीह पंचायत को निगम क्षेत्र में शामिल कर लिया गया. इसके बाद तत्कालीन मुखिया ने सचिवालय का सामान प्रशासन के सुपुर्द कर दिया. इसके बाद से यह भवन बेकार पड़ा है. देखरेख के अभाव में भवन के आसपास चारों ओर झाड़ियां उग आयी हैं.
प्रज्ञा केंद्र है संचालित : खेदाडीह सचिवालय भवन में फिलहाल प्रज्ञा केंद्र संचालित है. इसलिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों लोग प्रज्ञा केंद्र से संबंधित काम के लिए पहुंचते हैं. केंद्र में बैठने की कम व्यवस्था होने के कारण लोग जमीन पर ही बैठते हैं. केंद्र के संचालक ही भवन की साफ-सफाई पर थोड़ा-बहुत ध्यान देते हैं.
खेदाडीह नगर निगम में शामिल हो गया है. इसलिए भवन भी निगम के ही अंतर्गत आयेगा. अब उस भवन में स्थानीय पार्षद निगम को आवेदन देकर काम कर सकते हैं.
कपिल कुमार, बीडीओ, चास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement