भवन के ऊपर चढ़कर नावाडीह थाना क्षेत्र के पोटसो निवासी मजदूर मोहन साव (35 वर्ष) लोहे का पटरा उतार रहा था. इसी दौरान तार की चपेट में आ गया. बिजली का झटका लगते ही मजदूर छत से जमीन पर गिर गया. साथी मजदूरों व संवेदक ने मोहन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां से बेहतर इलाज के लिये बीजीएच रेफर किया गया. मोहन का बायां हाथ टूट गया है. घटना की सूचना मिलते ही डिप्टी मेयर मौके पर पहुंचे और जानकारी ली.
उन्होंने बताया कि संवेदक की ओर से बिजली विभाग को कई बार तार हटाने के लिये आवेदन दिया गया है. लेकिन विभाग की ओर से इस मामले में गंभीरता पूर्व काम नहीं किया गया. इस कारण घटना घटी.