बोकारो: सेक्टर आठ स्थित सामुदायिक भवन के मैदान में बीएसएल क्रीड़ा विभाग की ओर से आयोजित कबड्डी समर कैंप में लगभग 80 खिलाड़ी प्रतिदिन कबड्डी की तकनीक व बारीकियों का प्रशिक्षण ले रहे है. प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं.
बीएसएल क्रीड़ा विभाग के सुभाष रजक ने बताया कि 21 मई से शुरू हुए इस कैंप में विपिन कुमार सिंह व सुशील कुमार राम खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे है. गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष खिलाड़ियों का लगाव कबड्डी के प्रति बढ़ा है. इसलिए खिलाड़ियों की संख्या में वृद्धि हुई है.