झामुमो तीन तलाक पर कोर्ट के फैसले का स्वागत करता है. वहीं श्री सोरेन ने प्रदेश के रघुवर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल पास करवा कर सरकार अपने चहेते उद्योगपतियों को पिछले दरवाजे से भूमि उपलब्ध करवाना चाहती है. कम मानदेय पर युवकों से काम लेकर सरकार झारखंडी युवाओं का शोषण कर रही है.
मुख्यमंत्री झारखंड को बरबाद करने पर तुले हुए हैं. रघुवर सरकार से जनता खुश नहीं है और समय आने पर जवाब देने को तैयार है. झामुमो भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध करेगा. मौके पर जिप सदस्य दुर्योधन प्रसाद चौधरी, जिलाध्यक्ष रमेश टुडू, यु़द्धेष्वर सिंह, मदन महतो, अमित महतो, रतिलाल टुडू, संजय सोरेन, लालमोहन महतो आदि उपस्थित थे.