ड्यूटी पर तैनात हवलदारों से कहा कि डयूटी में लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. जेल की सुरक्षा की जिम्मेवारी आप सभी पर है. बिना जानकारी दिये मुख्यालय नहीं छोड़ना है. एसपी ने जेल की खराब हाइमास्ट लाइट को ठीक करने का निर्देश जेल प्रबंधन को दिया. मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी मिलन कुमार, बेरमो डीएसपी प्रदीप पाल कच्छप, कार्यपालक दंडाधिकारी टुडू दिलीप, ओपी प्रभारी विनय कुमार सिंह, जेलर देव नाथ राम मौजूद थे.
Advertisement
सुरक्षा: एसपी ने किया तेनुघाट न्यायालय, हाजत व जेल का निरीक्षण, कहा नक्सलियों से मुक्त होगा झुमरा पहाड़
गोमिया/तेनुघाट: पुलिस कप्तान श्री रमेश ने गोमिया में गुरुवार को कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान को लेकर तेनुघाट में उच्च स्तरीय इंटर को-आॅर्डिनेशन मीटिंग हुई है. इसमें बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार, हजारीबाग के डीआइजी भीमसेन टूटी, सीआरपीएफ डीआइजी सुरेश शर्मा, रामगढ़ एसपी कौशल किशोर सहित एएसपी अभियान संजय कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित […]
गोमिया/तेनुघाट: पुलिस कप्तान श्री रमेश ने गोमिया में गुरुवार को कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान को लेकर तेनुघाट में उच्च स्तरीय इंटर को-आॅर्डिनेशन मीटिंग हुई है. इसमें बोकारो के डीआइजी प्रभात कुमार, हजारीबाग के डीआइजी भीमसेन टूटी, सीआरपीएफ डीआइजी सुरेश शर्मा, रामगढ़ एसपी कौशल किशोर सहित एएसपी अभियान संजय कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित थे. झुमरा पहाड़ का लुगू पहाड़ सहित अन्य क्षेत्रों में सख्त अभियान चला कर यह क्षेत्र नक्सलियों से मुक्त किया जायेगा. मौके पर बेरमो डीएसपी प्रदीप पाल कच्छप, गोमिया इंस्पेक्टर राजेश कुजूर, गोमिया थाना प्रभारी अनिल शर्मा भी उपस्थित थे.
तेनुघाट कोर्ट व जेल की सुरक्षा का लिया जायजा : एसपी वाइएस रमेश ने गुरुवार को तेनुघाट न्यायालय परिसर, न्यायालय हाजत, जेल और थाना का सुरक्षा के मद्देनजर निरीक्षण किया. न्यायालय की चहारदीवारी और संतरी टावर निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के बाद अभियंता को कई दिशा-निर्देश दिये. अधिवक्ता संघ के नये भवन के पास और जज काॅलोनी के पास संतरी टावर बनाने के लिए भी कई दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के बाद एसपी ने पत्रकारों को बताया कि जल्द ही यहां के बंदियों की न्यायालय में पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करायी जायेगी. हालांकि अभी यह व्यवस्था लागू है, लेकिन पूर्ण रूप से नहीं. एसपी ने बैरक का भी निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement