वज्रपात के समय राकेश विद्युतीकरण का काम कर रहा था. इसी दौरान हुए वज्रपात की चपेट में वह आ गया. विष्णु महतो (18) पिता युधिष्ठिर महतो गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज केएम मेमोरियल चास में चल रहा है.
राकेश व विष्णु वहीं कार्य कर रहे थे. काम के दौरान अप. तीन बजे के आसपास ठनका गिरा. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गये तथा इलाज के लिए उन्हें भरती किया. पूर्व पंसस नेमचांद महतो, जिप सदस्य सृष्टिधर रजवार, विजय रजवार ने उपायुक्त से मुआवजा की मांग की है.