बालीडीह थाना में दूसरा मामला चास बीडीओ कपील कुमार के आवेदन पर दर्ज हुआ है़ इस मामले में जेपीएस मेमोरियल आइटीसी के केंद्रधीक्षक व प्राचार्य को अभियुक्त बनाया गया है़ तीसरा मामला चास मु़ थाना में लघु सिंचाइ विभाग के सहायक अभियंता अरुण कुमार ने दर्ज कराया है़ इस मामले में बोकारो प्राइवेट आइटीआइ के केंद्राधीक्षक व प्राचार्य को अभियुक्त बनाया गया है़.
चौथा मामला बीएस सिटी थाना में बोकारो के कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला ने दर्ज कराया है़ इस मामले में आइटीसी सीआइएसएफ कैंपस बीएस सिटी के केंद्राधीक्षक व प्राचार्य को अभियुक्त बनाया गया है़ सभी मामलों में अभियुक्तों पर परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र का उतर पुस्तिका परीक्षार्थियों को नकल कराने के उद्देश्य से उपलब्ध कराने का आरोप लगाया गया है़ गुप्त सूचना के आधार पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में उक्त सभी केंद्र में छापेमारी की गयी थी़ परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र का उपलब्ध कराया गया उत्तर पुस्तिका जब्त किया गया था़