11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटीआइ परीक्षा : नकल कराने के मामले में चार थानाें में मामला दर्ज

बोकारो: गत पांच सितंबर को बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में आइटीआइ की परीक्षा में केंद्राधीक्षक व प्राचार्य की मिलीभगत से छात्रों को नकल कराया जा रहा था़ गुप्त सूचना के आधार पर दंडाधिकारी ने चास व बोकारो के विभिन्न परीक्षा केंद्र में छापेमारी कर मामले का उद्भेदन किया था़ मामले में सोमवार को बालीडीह, चास […]

बोकारो: गत पांच सितंबर को बोकारो के विभिन्न क्षेत्रों में आइटीआइ की परीक्षा में केंद्राधीक्षक व प्राचार्य की मिलीभगत से छात्रों को नकल कराया जा रहा था़ गुप्त सूचना के आधार पर दंडाधिकारी ने चास व बोकारो के विभिन्न परीक्षा केंद्र में छापेमारी कर मामले का उद्भेदन किया था़ मामले में सोमवार को बालीडीह, चास मुफस्सिल व बीएस सिटी थाना में अलग-अलग चार प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ बालीडीह थाना में भवन प्रमंडल विभाग के सहायक अभियंता दिलीप कुमार सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है़ मामले में बालीडीह के बियाडा स्थित ब्राइट प्राइवेट आइटीआइ के केंद्रधीक्षक व प्राचार्य को अभियुक्त बनाया गया है़.

बालीडीह थाना में दूसरा मामला चास बीडीओ कपील कुमार के आवेदन पर दर्ज हुआ है़ इस मामले में जेपीएस मेमोरियल आइटीसी के केंद्रधीक्षक व प्राचार्य को अभियुक्त बनाया गया है़ तीसरा मामला चास मु़ थाना में लघु सिंचाइ विभाग के सहायक अभियंता अरुण कुमार ने दर्ज कराया है़ इस मामले में बोकारो प्राइवेट आइटीआइ के केंद्राधीक्षक व प्राचार्य को अभियुक्त बनाया गया है़.

चौथा मामला बीएस सिटी थाना में बोकारो के कार्यपालक दंडाधिकारी विजय राजेश बारला ने दर्ज कराया है़ इस मामले में आइटीसी सीआइएसएफ कैंपस बीएस सिटी के केंद्राधीक्षक व प्राचार्य को अभियुक्त बनाया गया है़ सभी मामलों में अभियुक्तों पर परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र का उतर पुस्तिका परीक्षार्थियों को नकल कराने के उद्देश्य से उपलब्ध कराने का आरोप लगाया गया है़ गुप्त सूचना के आधार पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में उक्त सभी केंद्र में छापेमारी की गयी थी़ परीक्षा केंद्र से प्रश्न पत्र का उपलब्ध कराया गया उत्तर पुस्तिका जब्त किया गया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें