जिप सदस्य गुलाबी देवी, मायापूर मुखिया सुदमनी देवी, पेटरवार के अंचल अधिकारी प्रणव अंबष्ट, पेटरवार प्रखंड झामुमो अध्यक्ष कार्तिक मांझी, डॉ रतन पावरिया, विजय बास्के और पेटरवार पुलिस पहुंची़ जन प्रतिनिधियों ने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार तार को ऊंचा करने के लिए कहा गया, परंतु ध्यान नहीं दिया़ अंचल अधिकारी ने जन प्रतिनिधियों से कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत 20 हजार रुपये मुआवजा कागजी कार्यवाही के बाद दिया जायेगा.
जन प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा उचित मुआवजा की घोषणा नहीं की जाती तब तक लाश उठने नहीं देंगे़ समाचार लिखे जाने तक शव घटनास्थल पर ही था. ग्रामीण बिजली विभाग के अभियंता का इंतजार कर रहे थे. मृतका फुदु देवी की दो छोटी-छोटी बच्चियां हैं. बच्चियों के दादा-दादी भी नहीं हैं. फुदु देवी की शादी 15 वर्ष पूर्व पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत चरगी पंचायत के कातरबेड़ा गांव में हुई थी़ पति द्वारा छोड़ दिये जाने के बाद वह मायके में ही रह कर किसी तरह बच्चियों का लालन-पालन कर रही थी़.