प्रभात खबर आपके द्वार. कुरा पंचायत के लोगों ने बतायी अपनी समस्या, कहा
Advertisement
समस्याओं को दूर नहीं कर पा रहे मुखिया
प्रभात खबर आपके द्वार. कुरा पंचायत के लोगों ने बतायी अपनी समस्या, कहा बरसात में मच्छर, गंदगी व जर्जर सड़क से परेशान हैं गांव वासी चास : चास प्रखंड क्षेत्र का कुरा पंचायत राजस्व गांव के रूप में जाना जाता है. इसके बावजूद पंचायत के ग्रामीण अनगिनत समस्याओं से जूझ रहे है. पंचायत के लोगों […]
बरसात में मच्छर, गंदगी व जर्जर सड़क से परेशान हैं गांव वासी
चास : चास प्रखंड क्षेत्र का कुरा पंचायत राजस्व गांव के रूप में जाना जाता है. इसके बावजूद पंचायत के ग्रामीण अनगिनत समस्याओं से जूझ रहे है. पंचायत के लोगों ने बताया कि राजस्व गांव होने के बावजूद यहां मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. पंचायत में आने वाले सरकारी योजनाओं का लाभ परिपूर्ण लोगों को मुहैया कराया जाता है. जबकि यहां सैकड़ों ऐसे लोग हैं, जिसे सरकारी योजनाओं की अधिक आवश्यकता है. कुरा पंचायत में तीन राजस्व ग्राम कुरा, दीवानगंज व दुर्गापुर सहित कई टोला हैं,
जिसमें मगनपुर, पुरानडीह, बुद्धडीह आदि शामिल हैं. कुल मिलाकर यहां की जनसंख्या 12 हजार से अधिक हैं. एनएच-32 से सटे होने के बाद भी इस पंचायत में शामिल गांव मूलभूत सुविधा के अभाव में जी रहे हैं. हजारों ग्रामीण आज भी तालाब में नहाने को मजबूर हैं. शौचालय जैसे-तैसे बनाकर सौंप दिया गया है, जो अब उपयोग लायक नहीं रहा. इसके अलावा पेयजल, नालियों की साफ-सफाई, मुख्य व संपर्क पीसीसी सड़क सहित कई समस्याओं से ग्रसित हैं. जर्जर बिजली के तारों को नहीं बदलने की वजह से यहां के लोग लो-वोल्टेज से भी परेशान है. मुखिया फंड से सोलर लाइट तो लगायी गयी है, लेकिन लगभग 80 फीसद पूरी तरह से खराब हो गयी हैं, जिसकी मरम्मत पर मुखिया को ध्यान नहीं है. अधिकारियों व अन्य जन प्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के बाद भी यहां के लोग कई बार अपनी समस्याओं को लेकर उनसे मिले, लेकिन समस्याओं का हल नहीं हुआ. शुक्रवार को ‘प्रभात खबर आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन चास प्रखंड के कुरा पंचायत के कुरा गांव में किया गया. इसमें लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया. वर्षों से व्याप्त समस्याओं से निजात पाने के लिये हालात पर छोड़ दिया है.
एक वर्ष में ही शौचालय से टपक रहा है पानी : शौचालय की योजना में कुछ परिवार को ही लाभ दिया गया है. एक वर्ष ठीक से बीता नहीं कि ग्रामीणों ने शौचालय को लेकर शिकायत दर्ज करायी. शौचालय बने एक साल भी नही हुये कि शौचालय के छत से पानी टपक रहा है. शौचालय की ढलाई एक इंच से भी पतली बनायी गयी है. टंकी को ढकने के लिये सही स्लेप भी नहीं बनाया गया है, जिस कारण बदबू दूर-दूर तक फैलती है. अंत में लोग शौचालय का उपयोग करना ही छोड़ दिये हैं और तालाबों की ओर जाने को मजबूर हैं.
इन्होंने सुनायी समस्या : कार्यक्रम में पंचायत के कई बुद्धिजीवी शामिल हुये. इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं सुनायी, जिनमें अशोक महतो, दुर्गाचरण चक्रवर्ती, रंजीत पांडेय, भागीरथ पांडेय, मागाराम गायेन, प्रबोध पांडेय, भुतनाथ गायेन, नारायण गायेन, महावीर गायेन, राजू कालिंदी, परेश पांडेय, अजय कुमार महतो आदि शामिल थे.
अपनी समस्याओं को सुनाते कुरा पंचायत के लोग व जर्जर सड़क.
जर्जर सड़क पर गिरते हैं बाइक सवार
पंचायत भवन तक पहुंचने के लिये एक मात्र मुख्य सड़क 15 वर्ष पहले बनायी गयी है. वहीं कई गांव ऐसे भी हैं, जहां कभी सड़क बनी ही नहीं. जिस गांव में कई वर्षों पहले सड़क बनायी गयी, वह पूरी तरह से टूट चुकी है. सड़क के बोल्डर बाहर निकल गये हैं, जिसके कारण पैदल चलने वाले लोग भी चोटिल हो रहे हैं. जर्जर सड़क के कारण कई बाइक सवार गिरकर घायल हुये हैं.
परिपूर्ण लोगों को मिल रहा है योजना का लाभ
कुरा पंचायत के हजारों लोग आज भी कच्चे मकान में रह रहे हैं, लेकिन इन सभी को आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि आवास योजना सहित जितने भी योजना आती हैं वह परिपूर्ण लोगों को ही उपलब्ध करा दिया जाता है. जबकि पंचायत में अब भी कई गांव हैं, जहां के लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. इसके अलावा गांव के बुजुर्ग व विधवा महिलाओं को पेंशन योजना का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. बताया कि स्थानीय मुखिया पिछले सात वर्ष से पद पर हैं, फिर भी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है.
कुरा पंचायत में प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां की कई समस्याओं के बारे में जानकारी मिली, सभी समस्याओं से निजात दिलाने का प्रयास किया जायेगा. तीन जगह सड़क निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा. चापाकलों की जल्द मरम्मत करायी जायेगी. शौचालयों की शिकायत दर्ज कर जांच की जायेगी. जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें चिह्नित कर लाभ दिया जायेगा.
युधिष्ठिर महतो, मुखिया कुरा पंचायत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement