Advertisement
बिजनेस एक्यूबेशन स्कीम: एक आइडिया जो बदल देगा आपकी दुनिया
बोकारो: बोकारो के ऐसे ही आइडिया को सफलता का पंख मिल रहा है़ एमएसएमइ (लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्रालय) बिजनेस एक्यूबेशन स्कीम के तहत बोकारो उड़ान भर रहा है. स्कीम के तहत बोकारो के छह आइडिया को मंजूरी मिली है. स्थानीय स्तर से मंजूरी मिलने के बाद आइडिया को एमएसएमई मंत्रालय में भेज दिया गया […]
बोकारो: बोकारो के ऐसे ही आइडिया को सफलता का पंख मिल रहा है़ एमएसएमइ (लघु एवं सुक्ष्म उद्योग मंत्रालय) बिजनेस एक्यूबेशन स्कीम के तहत बोकारो उड़ान भर रहा है. स्कीम के तहत बोकारो के छह आइडिया को मंजूरी मिली है. स्थानीय स्तर से मंजूरी मिलने के बाद आइडिया को एमएसएमई मंत्रालय में भेज दिया गया है. दुर्गापूजा के बाद सभी आइडिया को बिजनेस के रूप में स्थापित करने के लिए पूंजी मिलेगी. हालांकि बोकारो जिला से 12 लोग ने आइडिया शेयर किया था.
अब बहाना नहीं, धरातल पर उतरो : भाइ आइडिया तो एक से बढ़कर एक है, लेकिन पूंजी नहीं होने के कारण कोई बिजनेस नहीं कर पा रहे हैं. दोस्तों के बीच अक्सर ऐसी बात होती है. अब आपके आइडिया को पूंजी सरकार की ओर से मुहैया करायी जायेगी. एमएसएमइ के बिजनेस एक्यूबेशन स्कीम के तहत सरकार पूंजी देगी़ एक आइडिया के बदले सरकार फौरी तौर पर 10 हजार रुपया देगी. आइडिया बेहतर होने पर 02 लाख रुपया दिया जायेगा. 10 बेहतर आइडिया को व्यवसाय के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार प्रत्येक को 6.25 लाख रुपया की मदद करेगी.
व्यवसाय स्थापना के हर क्षेत्र में मिलेगा फिक्स सहयोग
एमएसएमइ की ओर से व्यवसाय स्थापना के लिए जो राशि मिलेगी, उसके सदुपयोग के लिए रास्ता भी खोला जायेगा. व्यवसाय के हर सेक्टर के लिए राशि दी जायेगी. जैसे टेक्निकल काम के लिए दो लाख, मशीन के लिए एक लाख, मेटर हैंडलिंग के लिए दो लाख व बिजली समेत अन्य सुविधा के लिए 01 लाख रुपये मिलेंगे. रोजगार स्थापित करने के लिए विभाग की ओर से ट्रेनिंग व बाजार मुहैया भी कराया जायेगा.
इन क्षेत्रों में मिलेगी मदद
तीन क्षेत्र के आइडिया को व्यवसाय के रूप में स्थापित करने के लिए सरकार मदद देगी. हाइटेक एक्टिविटी, पॉसिबल एरिया एक व पॉसिबल एरिया 02. हाइटेक एक्टिविटी क्षेत्र में बायो टेक्नॉलजी, फार्मा, आइटी, नैनोटेक व पॉलीमर शामिल है. वहीं पॉसिबल एरिया 01 में फूड प्रोसेसिंग, सेरामिक इंडस्ट्री, ग्लास इंडस्ट्रीज, हर्बल मेडिसीन, जेनरल स्टोर, ऑटो कंपोनेंट, इलेक्ट्रिकल अपलाइंसेस को शामिल किया गया है. पॉसिबल एरिया 02 में रेडिमेड गारमेंट्स, स्पोर्ट्स गुड्स, वेट ग्राइंडर, मेटल यूटेंसिल्स, सर्जिकल औजार, कृषि उपकरण, केन, बांस के उत्पाद व लेदर उत्पाद को शामिल किया गया है.
अभी समय है, शेयर करें आइडिया
इनोसिएटिव आइडिया रखने वाले युवा लोहांचल 161 स्थित मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद सेंटर की मीटिंग में आइडिया पर काम होता है. सभी आयाम के जांच के बाद आइडिया को मंजूरी मिलती है. एक एक्यूबेशन को 10 आइडिया की मंजूरी देने का प्रावधान है़ 10 लोगों को 62.50 लाख रुपये की मंजूरी मंत्रालय की दी जाती है. फिलहाल बोकारो सेंटर में 03 आइडिया का स्थान रिक्त है.
हर इनसान के पास कोई दमदार आइडिया होता है. कभी मार्गदर्शन के अभाव में तो कभी पूंजी के अभाव में आइडिया धरातल पर नहीं उतर पाता है. एमएसएमइ की योजना के तहत आइडिया को व्यवसाय का रूप देना आसान हुआ है.
शशिभूषण, चैयरमेन, मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर
दुर्गापूजा के आस-पास मंजूरी मिले आइडिया को मंत्रालय की ओर से प्रथम किस्त लगभग 30 प्रतिशत राशि का भुगतान होगा. राशि के साथ साथ जरूरतमंद को बाजार भी उपलब्ध कराया जायेगा. ट्रेनिंग की भी व्यवस्था है.
एसके उपाध्याय, को-ऑर्डिनेटर, मैनजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर व एमएसएमइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement