रेलिंग में नेट भी नहीं लगाया गया है. काॅलेज की टीम बनने के बावजूद खिलाड़ियों को प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है. बनी-बनायी टीम बिखर रही है. स्टेडियम में हर खेल का अभ्यास कराया जाता है. कभी-कभी टूर्नामेंट का भी आयोजन होता है. हालांकि कॉलेज प्रशासन ने बताया कि और 20 लाख रुपये का फंड आते ही स्टेडियम का निर्माण कार्य फिर से शुरू कर दिया जायेगा.
Advertisement
20 लाख हुए खर्च, नहीं बना स्टेडियम
चास: चास-चंदनकियारी क्षेत्र के एक मात्र सरकारी कॉलेज चास कॉलेज चास में बन रहा स्टेडियम छह वर्ष बाद भी तैयार नहीं हुआ है. वर्ष 2011-12 में स्टेडियम का इस्टीमेट 20 लाख रखा गया था, जो कि खर्च हो गये. अब और 20 लाख रुपये की मांग की जा रही है. 20 लाख में अब तक […]
चास: चास-चंदनकियारी क्षेत्र के एक मात्र सरकारी कॉलेज चास कॉलेज चास में बन रहा स्टेडियम छह वर्ष बाद भी तैयार नहीं हुआ है. वर्ष 2011-12 में स्टेडियम का इस्टीमेट 20 लाख रखा गया था, जो कि खर्च हो गये. अब और 20 लाख रुपये की मांग की जा रही है. 20 लाख में अब तक मात्र फुटबॉल गोलकी के लिये बने गोल पोस्ट के दोनों साइड की रेलिंग व चार सीढ़ियां ही बन पायी है.
संसाधन का भी अभाव : फर्स्ट इंस्टालमेंट में 20 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम बनाने के लिये शुरू हुआ, लेकिन स्टेडियम में अब तक मात्र दो रोलिंग व गैलरी के रूप में चार सीढ़ियां ही बन पायी है. गैलरी के उपर छत भी नहीं बनायी गयी है. जमीन की लेवलिंग भी नहीं की गयी है. जमीन को तैयार करने के लिये रोलर की भी खरीददारी नहीं हो पायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement