गणित को सरलता के साथ हल किया जा सकता है. ऐसे में तनाव लेने की जरूरत नहीं होती है. हर विद्यार्थी को सबसे पहले सवाल को समझना चाहिए. इसके बाद हल करना चाहिए.
Advertisement
गणित को कभी बोझ न समझें : शिवनाथ
बोकारो. सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में सोमवार को गणित विषय पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन विद्यालय निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्य डॉ संजय सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य वक्ता गणित के जादूगर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिवनाथ बिहारी थे. श्री बिहारी ने कहा : अक्सर देखने को मिलता है कि बच्चे घर […]
बोकारो. सेक्टर तीन स्थित बोकारो पब्लिक स्कूल में सोमवार को गणित विषय पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन विद्यालय निदेशक कैप्टन आरसी यादव व प्राचार्य डॉ संजय सिन्हा ने संयुक्त रूप से किया. मुख्य वक्ता गणित के जादूगर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिवनाथ बिहारी थे. श्री बिहारी ने कहा : अक्सर देखने को मिलता है कि बच्चे घर पर या कक्षाओं में सवालों का हल सही करते हैं. परीक्षा में सवालों का जवाब गलत कर देते हैं. यह स्थिति तब उत्पन्न होती है. जब विद्यार्थी गणित को बोझ समझ लेते हैं.
कार्यशाला में कक्षा चार से 10 वीं तक के विद्यार्थी हुए शामिल : कैप्टन श्री यादव ने कहा : विद्यालय के बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए प्रबंधन समय-समय पर इस प्रकार की कार्यशाला का आयोजन करेगा. कार्यशाला में कक्षा चार से 10 वीं तक के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. श्री बिहारी ने जटिल गणित के सवालों को मिनटों में हल करने की विधि से बतायी. बच्चों को गणित के प्राइमरी स्टेज से ही कंप्टीशन स्किल विकसित करने, बच्चों में कैलकुलेटर से भी तेजी से कैलकुलेट करने का तरकीब बताया. मौके पर संयोजक मनोज कुमार, अर्चना सिंह, आरआर प्रसाद, एसपी सिंह, नंदलाल, अभिषेक, केदार कुमार, शशिकांत तिवारी, कुमारी नूतन, कुमारी निर्मला, उमा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement