11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षर बन गांव का विकास करेंगे ग्रामीण

प्रभात खबर का गांव त्रियोनाला. निरक्षरता के कलंक को मिटाने का संकल्प कसमार : प्रभात खबर का गांव ‘त्रियोनाला’ पूर्ण साक्षर गांव बनेगा. प्रभात खबर ने गांव के निरक्षरता के कलंक को मिटाने का संकल्प लिया है. ‘ कसमार प्रखंड के सुदूरवर्ती त्रियोनाला गांव को पूर्ण साक्षर बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी़ शुक्रवार […]

प्रभात खबर का गांव त्रियोनाला. निरक्षरता के कलंक को मिटाने का संकल्प

कसमार : प्रभात खबर का गांव ‘त्रियोनाला’ पूर्ण साक्षर गांव बनेगा. प्रभात खबर ने गांव के निरक्षरता के कलंक को मिटाने का संकल्प लिया है. ‘ कसमार प्रखंड के सुदूरवर्ती त्रियोनाला गांव को पूर्ण साक्षर बनाने की कवायद शुरू कर दी गयी़ शुक्रवार को प्रखंड साक्षरता समिति, कसमार के बीपीएम किशोर कांत ने साक्षर भारत कार्यक्रम से जुड़े त्रियोनाला के स्वयंसेवी शिक्षकों के साथ बैठक कर इस दिशा में कदम बढ़ाया. इस दौरान गांव के 9 स्वयंसेवी शिक्षकों के बीच पढ़ाने के लिए पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया़
स्वयंसेवी शिक्षकों ने गांव को पूर्व साक्षर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया़ बीपीएम किशोर कांत ने स्वयंसेवी शिक्षकों समेत गांव के अन्य लोगों को इसके लिए प्रेरित किया़ कहा : त्रियोनाला को पूर्ण साक्षर बनाये बिना विकास के सारे काम बेमानी साबित होंगे़ कहा : प्रभात खबर ने अगर त्रियोनाला को मॉडल विलेज बनाने का बीड़ा उठाया है,
तो इसके लिए सबसे पहले गांव को पूर्ण साक्षर बनाना जरूरी है़ यह काम गांव के पढ़े-लिखे नौजवानों व स्वयंसेवी शिक्षकों के सहयोग से ही संभव है़ झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष दिलीप हेंब्रम ने कहा : गांव को पूर्ण साक्षर बनाना ही असली विकास होगा़ बैठक को साक्षरताकर्मी सह समाजसेवी मनोहर मुंडा, जगेश्वर मुर्मू, बालेश्वर बेदिया आदि ने भी संबोधित किया़ संचालन प्रभत खबर कसमार के प्रतिनिधि दीपक सवाल ने किया़ महिला प्रेरक मधु देवी, पुरुष प्रेरक खगेंद्र महतो, भीटी गणेश बेदिया, चंद्र किस्कू, रामप्रसाद सोरेन, अंजली देवी, गिरिबाला देवी, अंजु कुमारी, बलराम बास्के, दिलीप किस्कू, संजय कुमार बेदिया, बबलू मुर्मू के अलावा खिरोधर बेदिया, अनिल कुमार ठाकुर, नरेश करमाली, कालीदास मरांडी, जतरू बेदिया, राकेश बेदिया, पटल सोरेन आदि मौजूद थे़
उल्लेखनीय है कि त्रियोनाला में साक्षरता दर काफी कम हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए साक्षरता समिति ने प्रभात खबर की पहल पर गांव को पूर्ण साक्षर बनाने का बीड़ा उठाते हुए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है़ इसके तहत प्रत्येक स्वयंसेवी शिक्षक दस-दस शिशिक्षुओं को साक्षर बनाने का काम करेगा़ बाकी स्वयंसेवी शिक्षकों के बीच भी एक सप्ताह के अंदर पाठ्य सामग्री बांटी जायेगी़
त्रियोनाला को पूर्ण साक्षर बनाने की कवायद शुरू, साक्षरता समिति ने किया पाठ्य सामग्री का वितरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें