14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनायें शिक्षक

प्रखंडस्तरीय कार्यशाला. डीसी ने स्वच्छता का महत्व बताया चास : सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा कराने में शिक्षकों की अहम भूमिका रही है. शिक्षकों की यह भूमिका आज की ही नहीं बल्कि आदि काल से चली आ रही है. समाज में शिक्षकों को विशेष दर्जा दिया गया है. इसलिये स्वच्छ भारत मिशन को सफल […]

प्रखंडस्तरीय कार्यशाला. डीसी ने स्वच्छता का महत्व बताया

चास : सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा कराने में शिक्षकों की अहम भूमिका रही है. शिक्षकों की यह भूमिका आज की ही नहीं बल्कि आदि काल से चली आ रही है. समाज में शिक्षकों को विशेष दर्जा दिया गया है. इसलिये स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में शिक्षकों को सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है. यह कहना है बोकारो डीसी राय महिमापत रे का. वह गुरुवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत चास प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सांस्कृतिक भवन में शिक्षकों के साथ आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे. कहा कि समाज व राष्ट्र को विकसित करने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी शिक्षकों की है.
चुनाव सहित अन्य कार्य शिक्षकों के बल पर ही सफलतापूर्वक संचालित किये जाते है. अब शिक्षकों को स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने का समय आ गया है. परिवार व समाज में बेहतर माहौल बनाने के लिये विद्यार्थियों को स्वच्छता के बारे में विशेष जानकारी देने की जरूरत है, तभी ग्रामीण क्षेत्रों को खुले में शौच जाने से मुक्त किया जा सकता है. कहा कि विद्यालयों में प्रत्येक दिन सिर्फ स्वच्छता पर दो मिनट का समय देना है. अगर बच्चें स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे तो परिवार व समाज भी स्वच्छ व स्वस्थ रहेगा.
सभी विद्यालयों में 15 दिनों में लगा दिया जायेगा हैंडपंप : डीसी ने कहा कि जिस विद्यालय में हैंडपंप व शौचालय नहीं है, वहां 15 दिनों के अंदर हैंडपंप व शौचालय की व्यवस्था करा दी जायेगी. इसकी रख-रखाव की जिम्मेवारी शिक्षकों को लेनी पड़ेगी. वहीं जिला प्रशासन की ओर से सभी विद्यालयों में पौधरोपण कराया जायेगा. इसकी पालन-पोषण की भी जिम्मेवारी लेनी होगी.
कार्यशाला में 376 स्कूलों के प्राचार्य हुए शामिल : कार्यशाला में चास प्रखंड क्षेत्र के 376 स्कूलों के प्राचार्य शामिल हुये साथ ही क्षेत्र के सीआरपी, बीआरपी भी मौजूद थे. मौके पर डीपीएलआर निदेशक सह नोडल पदाधिकारी एसएन उपाध्याय, चास बीडीओ कपिल कुमार, चास सीओ वंदना शेजवलकर, बीइइओ विनोद तिवारी, यूनिसेफ के जिला समन्वयक घनश्याम साह, अमित कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें