19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल लाइन के धंसने का संकट गहराया

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल में डीवीसी के ओवरब्रिज का निर्माण कार्य करनेवाली कंपनी ने रेल लाइन के निकट मिट्टी की कटाई कर दी है. बोकारो थर्मल-जारंगडीह रेल मार्ग के पोल संख्या 4/15 के सामने रेलवे लाइन से सटाकर मिट्टी काटे जाने से रेल लाइन के धंसने का संकट गहरा गया है. उपरोक्त रेल लाइन […]

बोकारो थर्मल : बोकारो थर्मल में डीवीसी के ओवरब्रिज का निर्माण कार्य करनेवाली कंपनी ने रेल लाइन के निकट मिट्टी की कटाई कर दी है. बोकारो थर्मल-जारंगडीह रेल मार्ग के पोल संख्या 4/15 के सामने रेलवे लाइन से सटाकर मिट्टी काटे जाने से रेल लाइन के धंसने का संकट गहरा गया है. उपरोक्त रेल लाइन से डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयला का रैक जारंगडीह से आता है.
सबलेट कंट्रेक्टर से हो रही मिट्टी कटाई : बताया जाता है कि बोकारो थर्मल-जारंगडीह रेल मार्ग के पोल संख्या 4/15 के सामने रेलवे पुलिया के नीचे ओवरब्रिज के पिलर निर्माण का काम राइटस कंपनी के सबलेट कंट्रेक्टर डेको बीकेबी से मिट्टी कटाई का काम करवाया जा रहा था. जेसीबी ऑपरेटर ने रेल लाइन से सटा कर मिट्टी काट डाली़. मिट्टी कटिंग एवं बारिश के कारण बाकी बची मिट्टी भी धंस गयी है. फलत: रेल लाइन के धंसने का संकट गहरा गया है. रेलवे लाइन धंसने की आशंका को देखते हुए कार्यरत कंपनी ने आनन-फानन में काम बंद करवाया़. सूचना पाकर डीवीसी के डिप्टी चीफ सिविल एलबी शर्मा उपरोक्त स्थल पर पहुंच गये. उन्होंने कंपनी के साइट इंचार्ज व प्रोजेक्ट मैनेजर से मसले का लेकर वार्ता की तथा मिट्टी कटिंग वाले स्थान को भरवाने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें