टीवी पर प्रसारित हो रहे टैलेंट हंट ‘इंडियाज डांसिंग सुपरस्टार’ में जज का काम कर रहे अभिनेता रितेश देशमुख का कहना है कि वह अभिनेता गोविंदा के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. स्टार प्लस पर प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम में गोविंदा एक जून को विशेष मेहमान होंगे.
इस विशेष एपिसोड की शूटिंग के दौरान रितेश ने कहा, ‘‘बचपन से ही, मैं गोविंदा की फिल्में देख-देख कर बड़ा हुआ हूं और यह एपिसोड हमारे समर्पण और सम्मान को व्यक्त करने का तरीका है.’’ इस एपिसोड में रितेश गोविंदा के साथ उनकी वर्ष 1997 की फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ के लोकप्रिय गीत ‘यूपी वाला ठुमका’ पर ठुमका लगाते नजर आएंगे.