पीड़ित बच्ची की मां ने दर्ज एफआइआर में बताया है कि पहले उसने समझा कि मौसम परिवर्तन के कारण ऐसा हो रहा होगा. लेकिन बार-बार इस प्रकार की शिकायत करने पर वह उसकी साढ़े पांच साल की सहेली के घर गयी. सहेली की मां ने बताया कि उसकी बेटी के साथ भी ऐसा ही हो रहा है. इसके बाद दोनों बच्चियों से घर वालों ने पूछताछ की, तो बताया कि गांव के रामकुमार महतो (पिता स्वर्गीय गोवर्धन महतो) ने दोनों को पैसा और चॉकलेट देने के बहाने घर में बुलाकर गंदी-गंदी हरकत की. गांव की नर्स और दाई को दिखाने पर बताया गया कि बच्चियों के साथ दुष्कर्म हुआ है. एफआइआर में यह भी बताया गया है कि दोनों पीड़ित बच्चियों के परिजन आरोपी रामकुमार महतो के घर पूछताछ करने पहुंचे, तो आरोपी के भाई बहादुर महतो, भाभी अनिता देवी व मां रेवती देवी ने उनके साथ गाली गलौज की व धमकी देकर भगा दिया. इधर, एफआइआर दर्ज होने के बाद पीड़ित बच्चियों का मेडिकल चेकअप किया गया है.
आरोपी फरार है. इधर, इस घटना को बाल कल्याण समिति, बोकारो ने भी गंभीरता से लिया है. समिति ने कहा : मामले की जांच की जायेगी, ताकि दोनों बच्चियों को यथोचित न्याय मिल पाये.