11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल तक करें नीट स्टेट काउंसलिंग के लिए आवेदन, दो राउंड में होगी प्रक्रिया

बोकारो. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट के आधार पर होने वाले स्टेट मेडिकल काउंसलिंग की प्रक्रिया विभिन्न राज्यों में शुरू कर दी गयी है. अधिकतर राज्यों में काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा रही है. झारखंड के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आॅफ लाइन मोड में […]

बोकारो. नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट के आधार पर होने वाले स्टेट मेडिकल काउंसलिंग की प्रक्रिया विभिन्न राज्यों में शुरू कर दी गयी है. अधिकतर राज्यों में काउंसलिंग की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जा रही है. झारखंड के मेडिकल कॉलेजों की 85 फीसदी सीटों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आॅफ लाइन मोड में चल रही है. नीट मेडिकल काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवार सोमवार 17 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. फॉर्म वेबसाइट http://jceceb.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है़.
रिम्स की 122 सीटों पर होगा एडमिशन : राज्य में एमबीबीएस की 300 सीटें हैं. इनमें 15 फीसदी सीटों में नीट के सेंट्रल काउंसलिंग से एडमिशन होगा.

सेंट्रल काउंसलिंग और स्टेट काउंसलिंग की प्रक्रिया दो राउंड में होगी. रिम्स में 85 फीसदी सीट के तहत कुल 122 सीटों में नामांकन लिया जायेगा. इसमें से 50 फीसदी सीट सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए हाेगी. शेष 50 में 26 फीसदी सीटें शेड़्यूल कास्ट के लिए होंगी.वहीं बीसी वन और बीसी टू उम्मीदवारों का एडमिशन 14 फीसदी निर्धारित सीटों पर होगा़ वहीं शेड्यूल ट्राइब श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 फीसदी सीटाें पर नामांकन लिया जायेगा. राज्य की 300 सीट में 150 रिम्स रांची में, एमजीएम जमशेदपुर में 100 व पीएमसीएच धनबाद में 50 सीटें हैं.
काउंसलिंग के समय मूल आवासीय प्रमाण पत्र जरूरी
बोर्ड के अनुसार स्टेट काउंसलिंग में वही उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं, जो राज्य के निवासी हैं. इसमें कहा गया है कि उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दौरान आवासीय प्रमाण पत्र की मूल प्रति लानी होगी. यह आवासीय मूल प्रमाणपत्र एसडीओ या फिर डीसी के यहां से निर्गत किया होना अनिवार्य है. वहीं वैसे उम्मीदवार जो नामांकन के लिए जातिगत आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें वर्तमान आवेदन प्रक्रिया के समय आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाणपत्र जमा करना होगा. इसके अतिरिक्त काउंसलिंग के समय मूल कॉपी ला कर दिखानी होगी. जाति प्रमाणपत्र भी एसडीओ या डीसी के यहां से निर्गत होना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें