11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन जरूरी”

पिंड्राजोरा : एनसीसी के कर्नल अमित डंगवाल विशेष आमंत्रण पर शुक्रवार को अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय मिर्धा, चास बोकारो पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किये. एनसीसी के उद्देश्य और लाभ के साथ-साथ कर्नल श्री डंगवाल ने बताया की पढ़ाई के साथ-साथ यहां के बच्चों में अनुशासन और शिष्टाचार भी रहता […]

पिंड्राजोरा : एनसीसी के कर्नल अमित डंगवाल विशेष आमंत्रण पर शुक्रवार को अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय मिर्धा, चास बोकारो पहुंचे. यहां उन्होंने बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किये. एनसीसी के उद्देश्य और लाभ के साथ-साथ कर्नल श्री डंगवाल ने बताया की पढ़ाई के साथ-साथ यहां के बच्चों में अनुशासन और शिष्टाचार भी रहता है.

जो भविष्य में काम आता है. उन्होंने कहा की अनुशासित बच्चे ही आगे बढ़ते है. श्री डंगवाल ने विद्यालय के आठवीं और नौवीं कक्षा में अध्यनरत 50 छात्रों को एनसीसी का प्रशिक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ने की बात कही. प्रशिक्षण के दौरान पर्वतारोहण, खेल, पौधरोपण, स्वच्छता अभियान जैसे समाजिक कार्यों के संबंधों में जानकारी दी जाएगी. कहा कि धैर्य और आत्मविश्वास के बिना कोई भी व्यक्ति आगे नहीं बढ़ सकता है. उन्होंने बच्चों की शालीनता और अनुशासन को देखकर यहां के शिक्षकों की भी प्रशंसा की.

उनके साथ उनकी पत्नी रचना डंगवाल भी थी. उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. श्रीमति डंगवाल ने बच्चों से कहा की व्यक्ति जाति से नहीं कर्म से आगे बढ़ता है. इसके पूर्व विद्यालय के बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर मिर्धा पंचायत के मुखिया शंकर चंद गोराई, प्रधानाध्यापक विशुन देव पासवान, अब्दुल कादिर समीटी, राजीव कुमार ठाकुर, सुनील कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, विजय कुमार मुर्मू, शांति तोपनो, फिलोमीना जोसेफ सुरेन, अश्विनी मंडल, भरत, सूर्यकांत महतो, सुजीत कुमार रजवार, अनिता कुमारी अादि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें