चास : चास नगर निगम क्षेत्र की रामनगर, कैलाश नगर व भोजपुर कॉलोनी में जल जमाव की समस्या से शीघ्र ही लोगों को निजात मिल जायेगी. प्रभात खबर के छह जुलाई के अंक में ‘नरक में तब्दील रामनगर कॉलोनी’ नामक शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम सक्रिय हो गया. गुरुवार को मेयर भोलू पासवान व कार्यपालक पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने तकनीकी दल के सदस्यों के साथ इन कॉलोनियों के जल जमाव क्षेत्रों का दौरा किया.
इस दौरान लोगों से मिलकर समस्याओं की जानकारी ली. मेयर ने कहा कि क्षेत्रों में जल जमाव को दूर करने के लिए दो करोड़ 25 लाख रुपये से बड़ा नाला का निर्माण शीघ्र ही कराया जायेगा. तकनीकी दल को तीन दिन के अंदर डीपीआर बना कर टेंडर निकालने का आदेश दिया गया.