बोकारो/रांची: बोकारो स्टील सिटी बड़ा खटाल निवासी विकलांग महिला गीता देवी को राजभवन के समीप आत्मदाह का प्रयास करने के आरोप में सोमवार को कोतवाली पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पुलिस के काफी समझाने पर महिला शांत हुई. पुलिस ने पूछताछ के बाद महिला को छोड़ दिया.
उल्लेखनीय है कि महिला बोकारो जिले के एक थाना में पदस्थापित थाना प्रभारी की प्रताड़ना से तंग आ चुकी है. महिला थाना प्रभारी हो निलंबित करने की मांग को लेकर 20 मई से वहां धरने पर बैठी थी.
लेकिन मांगे पूरी नहीं होने पर वह सोमवार को आत्महत्या करने पहुंच गयी. सूचना पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर छोड़ दिया.