बोकारो: वर्ष 2013 की सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में बीएसएल संचालित स्कूलों के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बीएसएल संचालित पांच सीबीएसई विद्यालय – बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बीआइएसएसएस) – से इस वर्ष कुल 749 विद्यार्थी विभिन्न विषयों में सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए़ इनमें से 675 यानी 90.12 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है.
विज्ञान, कला और वाणिज्य में सभी स्कूलों को मिलाकर औसत सफलता क्रमश: 89. 69 प्रतिशत, 88. 05 प्रतिशत और 91. 97 प्रतिशत रही़ बीआइएसएसएस-2सी में विज्ञान में 95. 53 प्रतिशत तथा कला में 94.73 प्रतिशत, बीआइएसएसएस-3 में विज्ञान में 86.50 प्रतिशत तथा वाणिज्य में 90. 00 प्रतिशत, बीआइएसएसएस-8बी में विज्ञान में 94़17 प्रतिशत, वाणिज्य में 93. 81 प्रतिशत तथा कला में 79. 30 प्रतिशत, बीआइएसएसएस-9ई में विज्ञान में 79 प्रतिशत तथा बीआइएसएसएस-11डी में विज्ञान में 92.60 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है़.
विज्ञान में बीआइएसएसएस-9 ई के मुकेश कुमार ने सर्वाधिक 92़8 प्रतिशत, वाणिज्य में बीआइएसएसएस-3 की रश्मि अग्रवाल ने सर्वाधिक 91.2 प्रतिशत तथा कला में बीआइएसएसएस-8बी की शीला कुमारी ने सर्वाधिक 81.6 प्रतिशत अंक हासिल किय़े