13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थियों की सफलता शिक्षक की जमा पूंजी : नीलकमल

डीएवी 06 में जीव विज्ञान पर कार्यशाला आरटीसी झारखंड जोन सी के शिक्षक ले रहे भाग बोकारो : विद्यार्थियों की सफलता ही शिक्षक की जमापूंजी होती है. शिक्षकों की कोशिश क्लास रूम में बेहतर माहौल बनाने की होनी चाहिए, ताकि विद्यार्थी को क्लास रूम में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. यह बातें डीएवी-06 की […]

डीएवी 06 में जीव विज्ञान पर कार्यशाला

आरटीसी झारखंड जोन सी के शिक्षक ले रहे भाग
बोकारो : विद्यार्थियों की सफलता ही शिक्षक की जमापूंजी होती है. शिक्षकों की कोशिश क्लास रूम में बेहतर माहौल बनाने की होनी चाहिए, ताकि विद्यार्थी को क्लास रूम में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. यह बातें डीएवी-06 की प्राचार्या नीलकमल सिन्हा ने शनिवार को विद्यालय में जीव विज्ञान पर शुरू हुए दो दिवसीय कार्यशाला में कही. कार्यशाला में डीएवी आरटीसी झारखंड जोन सी के शिक्षक भाग ले रहे हैं. कार्यशाला में विद्यार्थियों के सही विकास व मार्गदर्शन पर विचार किया गया. डीएवी मुनीडीह के एसके मोहंती, डीएवी सीसीएल गिरिडीह की काकोली साहा, डीएवी कोयलानगर की अनामिका भारती ने शिक्षण पद्धति को बेहतर बनाने के टिप्स दिये. इससे पहले मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के ब्रह्मदेव का स्वागत किया गया.
विचारों के आदान-प्रदान से शिक्षण कार्य बेहतर होता है : अरुण
डीएवी झारखंड जोन 01 के शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए डीएवी-04 में शनिवार से दो दिवसीय सीएइ वर्कशॉप शुरू हुआ. उद्घाटन मुख्य अतिथि आशालता केंद्र बोकारो के निदेशक बीएस जायसवाल ने किया. प्राचार्य अरुण कुमार ने कहा कि हर शिक्षक ज्ञान के मामले में अद्वितीय होता है. लेकिन, फिर भी सीखने की गुंजाइश जीवन भर रहती है. वर्कशॉप का मकसद आपस में ज्ञान साझा करना है, ताकि विद्यार्थियों को ज्यादा लाभ मिल सके. श्री जायसवाल ने कहा कि विचारों के आदान-प्रदान से जानकारी बढ़ती है. इसका फायदा क्लास रूम में दिखता है. विद्यालय प्रबंधन समिति के ब्रह्मदेव ने कहा कि शिक्षण प्रणाली बेहतर होने से विद्यार्थियों व स्कूल को लाभ होता है. नागेंद्र प्रसाद व सुभाष पांडेय ने जावा मैथड्स, नमीता पांडा ने एमआइ व पीके झा ने ट्रेनिंग मैथड्स के रिसोर्स पर्सन के रूप में भूमिका निभायी. इससे पहले विद्यार्थियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें