10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह: डीपीएस बोकारो की प्राइमरी यूनिट में बैज सह पुरस्कार वितरण, समयबद्धता से मिलती सफलता

बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की प्राइमरी इकाई में मंगलवार को बैज वितरण सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. डीपीएस प्राइमरी इकाई के सत्र 2017-18 के लिए चयनित 54 स्टूडेंट काउंसिल मेंबर्स को बैजे प्रदान किया गया. 415 विद्यार्थियों को सत्र 2016-17 के लिए शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के भरतमुनि […]

बोकारो: दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो की प्राइमरी इकाई में मंगलवार को बैज वितरण सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ. डीपीएस प्राइमरी इकाई के सत्र 2017-18 के लिए चयनित 54 स्टूडेंट काउंसिल मेंबर्स को बैजे प्रदान किया गया. 415 विद्यार्थियों को सत्र 2016-17 के लिए शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए पुरस्कृत किया गया. विद्यालय के भरतमुनि कला भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि सीआइएसएफ की डीआइजी नीलिमा रानी सिंह ने छात्र-छात्राओं को बैज, मेडल व प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया. मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह ने कहा : नियमितता जीवन में आगे बढ़ने में सहायक है.

उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने के लिए लीडरशिप क्वालिटी के महत्व को भी रेखांकित किया. स्टूउन्होंने चील और उसके बच्चे की कहानी सुना कर बच्चों को प्रेरित किया. कहा : जिस तरह आकाश की कोई सीमा नहीं है, उसी तरह सफलता की ऊंचाइयों को छूने की भी कोई सीमा नहीं है. उन्होंने बच्चों को समयबद्धता का मूल्य भी समझाया. डेंट काउंसिल मेंबर्स को अपने दायित्वों को निष्ठापूर्वक निभाने की सलाह देते हुए कहा : अन्य बच्चों के लिए आप सभी प्रेरणा के स्रोत हैं.

हेडगर्ल-निहारिका मानिया, हेड ब्वॉय-अभिनीत शरण…

सत्र 2017-18 के लिए चयनित स्टूडेंट काउंसिल मेंबर्स में हेडगर्ल-निहारिका मानिया, हेड ब्यॉय-अभिनीत शरण, वाईस हेड गर्ल-अंतरा, वाईस हेड ब्यॉय आरव यश, कल्चरल सेक्रेटरी-आर्यन सिंह व नौशीन नाज, लिट्ररी सेक्रेटरी-स्वेक्षा शर्मा व साधवी झा, स्पोर्ट्स सेक्रेटरी-अरुनोदय सिंह व अंचिता हाजरा चयनित हुईंं. इसके अलावे अन्य पदों के लिए भी विद्यार्थियों का चयन किया गया. इस मौके पर सुपरवाईजर प्री-प्राइमरी आभा शर्मा, सुपरवाइजर व गतिविधि प्रभारी सुनीता भारद्वाज सहित अन्य शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.

बचपन से नियमितता की आदत लग जाने से आगे की राह आसान

डीपीएस बोकारो की निदेशक व प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कहा : जिन्हें इस बार शत-प्रतिशत उपस्थिति का पुरस्कार नहीं मिला है वे भी अब इसके लिए प्रयास करें. कहा : बचपन से नियमितता की आदत लग जाने से आगे की राह आसान हो जाती है. स्वागत भाषण करते हुए हेड मिस्ट्रेस प्रतिमा सिन्हा ने विद्यार्थी जीवन में नियमितता के महत्व को रेखांकित किया. मंच संचालन शिक्षिका ममता त्रिपाठी ने किया. कार्यक्रम का समापन स्कूल गीत व राष्ट्रगान से हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें